हाथरस/सहपऊ, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव रसगंवा में नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या किये जाने व लाश खेतों में पडी मिलने से भारी हडकम्प व सनसनी फैल गई तथा मौके पर लोगों की जहां भारी भीड लग गई वहीं पुलिस कप्तान सहित आला अधिकारी पहुंच गये। घटना की रिपोर्ट दहेज हत्या की दर्ज करायी गई है। बताते हैं थाना क्षेत्र के गांव रसगंवा निवासी रामगोपाल सिसौदिया ने अपनी करीब 20 वर्षीय पुत्री गुंजन उर्फ शकुन्तला की शादी गत 5 नवम्बर 2016 को दिनेश पुत्र लाखन सिंह निवासी गांव बांधनू थाना बरहन आगरा से की थी। गुंजन इस समय अपने मायके आयी हुई थी और कल शाम को जब वह शौच को गई थी लेकिन तब से वापस नहीं लौटी और आज सुबह उसकी लाश गांव के ही पास खेतों में पडी मिली। घटना की खबर से गांव में भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड लग गई तथा सूचना पाकर पुलिस कप्तान दिलीप कुमार व एसओ अवधेश कुमार पहुंच गये। घटना स्थल पर देखने से प्रतीत हो रहा था कि नवविवाहिता की उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की गई हो। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। घटना के सम्बंध में एसओ अवधेश कुमार ने बताया कि घटना की रिपोर्ट मृतका के पिता रामगोपाल सिसौदिया ने दर्ज करा दी है जिसमें पति दिनेश, ससुर लाखन सिंह व सास सत्यवती को नामजद किया गया है तथा रिपोर्ट में दहेज में 1 लाख रूपये व एक भैंस की मांग पूरी न करने पर नवविवाहिता को प्रताड़ित करने व हत्या करने के आरोप लगाये गये हैं।