Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रहित में काम करेगा बजरंग दल

राष्ट्रहित में काम करेगा बजरंग दल

टूंडला, जन सामना संवाददाता। बुधवार को बजरंग दल की बैठक स्टेशन रोड पर राघवेन्द्र सिंह के आवास पर हुई। जिसमें संघ, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बजरंल दल के जिला संयोजक संतोष कुमार वशिष्ठ ने कहा कि युवाओं की भागेदारी राष्ट्रहित में होना जरूरी है। उसके लिए युवाओं को बजरंग दल से जुडकर समाज हित में काम करना होगा। आशू चक ने कहा कि भारतीय संस्कृतिक की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। बजरंग दल हिंदू सभ्यता और संस्कृतिक को बचाने की लडाई लडता है। नवल त्यागी ने नगर के हर गली मुहल्लों में बजरंग दल के कार्यकर्ता होने की अपील की। इस मौके पर विभाग संयोजक वीनेश, रमाकांत पचैरी, ब्रजेश चैहान, दिलीप गौड, दया ठाकुर, आशीष चक, अंकुर झा, किशन चक, शंकर कश्यप, ऋषभ सिंह, सनी कश्यप, रोहित शर्मा, हर्ष सिंह, सोनू चक, आशू यादव, दीपक कुमार, आकाश चक, सतेन्द्र राठौर, चिंटू भदौरिया, शुभम शर्मा, कन्हैया ठाकुर आदि मौजूद रहे।