Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिल्ली में तैनात एन एस जी कमांडों की हार्ट अटैक से हुई मौत

दिल्ली में तैनात एन एस जी कमांडों की हार्ट अटैक से हुई मौत

मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष ने सलामी देने के साथ प्रदान की श्रद्धांजलि
परिजनों को आर्थिक सहायता का दिया भरोसा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना सिरसागंज के निकट पडने वाले एक ग्राम के दिल्ली में तैनात एन एस जी कमांडो की शुक्रवार की सांय हार्ट अटैक पडने से मृत्यु हो गई। जैसे ही इसकी सूचना गांव में मिली तो सभी में कोहराम मच गया। सैनिक के वृद्ध पिता का रो रो कर बुरा हाल था। जैसे ही शनिवार को शव गांव में पहुंचा तो माहौल और गमगीन हो गया। मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप ने तिरंगे में लिपटे सैनिक को श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया।
नगर सिरसागंज के निकटवर्ती ग्राम जरैला में निवास करने वाले सतेंद्र पाल सिंह पुत्र कोमल सिंह एन एस जी कमांडो है और फिलहान उनकी तैनाती दिल्ली में है। शुक्रवार की रात्रि को अचानक से उनकी तबियत खराब हुई और हार्ट अटैक पडने से उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही ग्राम जरैला में पहुंची तो उनके परिजनों में कोहराम मच गया। सभी लोगों में चीख पुकार मच गई, शनिवार को जैसे ही गांव में सतेंद्र का शव पहंचा तो उसके वृद्ध पिता दहाडें मारकर रोने लगे। सूचना पाते ही मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप भी पहुंच गये। सैनिक के तिरंगे में लिपटे शव को उन्होंने सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की और वृद्ध पिता को गले लगाकर सांत्वना प्रदान की। उन्होंने कहा कि परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से वह आर्थिक सहायता भी दिलवायेंगेे। इस दौरान उनके साथ अवधेश प्रताप बघेल पपई, राधा कृष्ण राजपूत, गणेश राजपूत, मवासी लाल राजपूत, जन सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष व प्रबंधक सुनील यादव व महेश गर्ग आदि लोग शामिल रहे।