Friday, May 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट

लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट

मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कस्बे के इलाहाबाद बैंक के बगल मे रहने वाले एक युवक ने कोतवाली मौदहा में कुछ लोगों पर घर में घुसकर मारपीट करने की शिकायत की है। साथ ही घर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराते हुये कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है। कस्बे के इलाहाबाद बैंक स्थित बगल के भवन में रहने वाले रुस्तम अली पुत्र मोहम्मद अली ने कोतवाली मौदहा मे दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि कल दोपहर करीब ढाई बजे जब वह अपने घर में था तभी सरफराज अली पुत्र मोहम्मद अली व उसका साला जैद पुत्र लतीफ, शेरू पुत्र रऊफ निवासी मोहल्ला बांघा आये और मेरे साथ मारपीट करने लगे और उनके साथ कुछ अज्ञात युवक भी आ गये। जो अपने हाथों में डंडे लिये हुए थे जो सीसीटीवी फुटेज मे दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। जिसमे बीच बचाओं में मेरी माँ को भी गंभीर चोटें आईं हैं। घर में घुसकर हुई मारपीट सीसीटीवी फुटेज में कैद है। जिसमें मेरी माँ की सोने की चेन भी गिर गई, जो नहीं मिली। वहीं कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर गहनता से पड़ताल कर रही है। हालांकि पीडित पक्ष का आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने आरोपियो सहित पीडित पक्ष को भी थाने मे बैठा रखा है।