कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। विगत 19 फरवरी माह को जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान तथा 11 मार्च को मतगणना का कार्य सकुशल निष्पक्ष, निर्भीक व शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ था। निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा खर्च की धनराशि भी निर्धारित की गयी थी। आय व्यय के खर्चे को लेकर व्यय प्रेक्षक डी प्रवीन द्वारा कोषाधिकारी कक्ष में एक बैठक की गयी। धनराशि का ब्यौरा को व्यय प्रेक्षक डी प्रवीन ने मुख्य कोषाधिकारी कक्ष में ऐसे प्रत्यशियों जिनका अभी खर्चे का ब्योरा अप्राप्त है प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधियों को तलब कर लेखा जोखा लिया गया और उनसे कहा कि निर्वाचन अयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन में एक खर्च की सीमा तय थी जिसका उन्हें ब्यौरा देना है कितना पैसा कहां खर्चा किया गया। उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय सहित एमसीएमसी टीम के सदस्य सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार तथा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विपिन बिहारी पाण्डेय से कहा कि यदि कुछ छूट गया हो तो उसे भी समय रहते निस्तारण करा ले। प्रत्याशियों का अपना चुनाव खर्च का ब्यौरा का पाई पाई का हिसाब देना जरूरी है। कोषाधिकारी केके पाण्डेय ने बताया कि अधिकांश प्रत्याशियों ने खर्चो का ब्यौरा दे दिया है जिन प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों से कुछ ब्यौरा छूट गया है उसे प्रत्याशियों/प्रतिनिधि को बुलाकर पूरा किया जा रहा है। निर्वाचन संबंधी आय व्यय का प्रत्याशियों का ब्यौरा लेखा जोखा रिकार्ड कोषागार कार्यालय में लगभग पूरा है व पारदशी है। इस मौके पर कोषाधिकारी तथा आय व्यय प्रेक्षक से कई प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों ने सम्पर्क अपनी बात रखी तथा व्यय प्रेक्षक को आश्वस्त किया।