Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अग्नि सुरक्षा सप्ताह 14 अप्रैल से

अग्नि सुरक्षा सप्ताह 14 अप्रैल से

2017.04.07 11 ravijansaamnaआमजन को आग से बचाव के प्रति करें जागरूक अग्निकाण्ड की घटना के प्रति सजग रहे और पूरी सावधानी व सतर्कता बरते: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने कहा है कि 14 अप्रैल से अग्निशमन वीक भी मनाया जाता है। जिसमें रैली, गोष्ठी, पम्पलेट आदि के माध्यम से लोगों को आग से बचाव की जानकारी देने की तैयारी अग्निशमन विभाग रखे। अप्रैल, मई माह व वर्तमान समय में किसानो की फसलों की कटाई व म-सजय़ाई का कार्य निरंतर कही न कही होता रहता है और इस माह में लू, हवा आदि का प्रभाव भी रहता है। विभिन्न कारण, लापरवाही व असावधानी आदि से भयंकर अग्निकाण्ड की घटनायें हो जाती है। जिससे जन, धन की क्षति होती है। किसानो की अधिकांश फसले खेतो व खलिहानो में खड़ी व पड़ी हुई है। विभिन्न कारणो से खेतो व खलिहानो में रखी फसलो से अग्निकाण्ड की घटनाएं घटित हो जाती है। जिसमें आमजन को अग्निकाण्ड की घटना के प्रति सजग रहने और पूरी सावधानी की जरूरत है। उन्होंने किसानों से कहा है कि किसान खेत-ंउचयखलिहानों या जहाॅं कहीं भी फसल रखी जाती है उन स्थानों पर विशेष निगरानी रखें तथा बीड़ी, सिगरेट पीने वालों पर विशेष नजर रखें। अग्निकाण्ड के फलस्वरूप फसलो के नष्ट हो जाने से कृषको के समक्ष भारी आर्थिक समस्या का उत्पन्न होना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल से अग्निशमन/ सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जाता है। अतः फायर विभाग से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, इस संबंध में लोगों को जागरूक करें। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि अग्निकाण्ड की घटना घटित होने पर वे तत्काल मौके पर स्वयं जायें और क्षति का आकलन तैयार कराकर नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होने अग्निशमन अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि जनपद में कार्यरत सभी फायर स्टेशनो पर आवश्यकता के अनुसार अग्निशमन यंत्रो तथा कर्मचारियो के साथ सदैव तैयार रखे। ताकि अग्निकाण्ड की सूचना तैयार होने पर उसे प्रभावित स्थल पर अल्प समय में भेजकर आग पर काबू पाया जा सके। फायर स्टेशनों के टेलीफोन एवं मोबाईल को सदैव चालू रखने का निर्देश दिया है। अग्निकाण्ड अत्यन्त संवेदनशील मामला है इसलिए टेलीफोन/मोबाईल रिसीव करने हेतु तैनात कर्मचारी को अग्निकाण्ड से सम्बंधित सूचनाओं पर स्वरित कार्यवाही हेतु अपने स्तर से फायर अधिकारी निर्देशित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि खेतो और खलिहानो के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाईनो के तार -सजय़ीला होने पर तेज हवा के चलने पर प्रायः शार्ट शर्किट के कारण निकलने वाली चिन्गारी से अग्निकाण्ड का खतरा बना रहता है इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि खेतो और खलिहानो के ऊपर से विद्युत लाईन तारो की निरन्तर निगरानी रखने तथा -सजय़ीले तारो को उप खण्ड अधिकारियो, अवर अभियंताओ और लाईन मैन आदि के माध्यम से तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करे। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि शार्ट शर्किट के कारण किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए जरूरी है कि विद्युत लाईनो के समुचित रखरखाव के प्रति सतर्क दृष्टि रखी जाये, तथा इसके लिए तैनात अधिकारियो तथा कर्मचारियो के कार्यो की निरन्तर समीक्षा की जाये। उन्होने सख्त निर्देश दिया है कि यदि कही कोई अग्निकाण्ड की घटना प्रकाश में आती है तो सम्बन्धित उप खण्ड अधिकारी, एसडीएम अपने अधीनस्थो के साथ पहॅुचकर प्रभावित व्यक्ति को तत्काल राहत सहायता दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराये तथा घटना से सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी का उत्तरदायित्व भी निर्धारित करते हुए सख्त कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने आमजन से भी अग्निकाण्ड की घटना के प्रति सजग रहने और पूरी सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील की है।