हाथरस, नीरज चक्रपाणि। केन्द्र सरकार द्वारा अनावश्यक रूप से बीमा की दरें बढ़ाने व परिवहन व्यवसाईयों को जीएसटी में शामिल करने तथा केन्द्र सरकार द्वारा नये-नये सख्त कानून बनाने पर आॅल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस 8 अप्रैल की रात से चक्का जाम हड़ताल करेगी। केन्द्र सरकार द्वारा उक्त मामले में आज ट्रांसपोर्ट नेताओं से वार्ता की जा रही है। उक्त मुद्दों को लेकर आज बुर्ज वाला कुआं पर एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में उ.प्र. ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के पश्चिमी उ.प्र. प्रभारी किशनलाल शर्मा, जिलाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह सिकरवार, आर. के. सिंह, अभिषेक शर्मा, युवा जिलाध्यक्ष बंशी पंडित, व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री योगेन्द्र शर्मा (योगा पंडित) ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जहां बीमा की दरें बढ़ा दी हैं वहीं ट्रांसपोर्ट व्यापारियों को जीएसटी में शामिल करने व अन्य नये सख्त कानून बनाये जा रहे हैं जिससे व्यापार करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि कल 8 अप्रैल की मध्य रात्रि से प्रस्तावित आॅल इंडिया चक्का जाम हड़ताल को देखते हुये केन्द्र सरकार में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. के. मित्तल व कुलरत्न अटवाल कमेटी को वार्ता हेतु आज बुलाया है। ट्रांसपोर्ट नेताओं ने कहा कि अगर भारत सरकार ने हमारी मांगें मान ली तो राष्ट्रीय नेतृत्व जो निर्णय लेगा जिले के सभी ट्रांसपोर्ट व्यापारी मानेंगे और अगली रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार नये कड़े नियमों के तहत साधारण बीमा में थर्ड पार्टी प्रीमियम दरों में भारी वृद्धि, परिवहन विभाग में बढी फीस, टोल टैक्स की स्पष्ट नीति, डीजल पर लगने वाले टैक्स कम हों, राष्ट्रीय गाडियों पर डबल ड्राइवर की अनिवार्यता खत्म हो, 1 अप्रैल से पहले बन चुके बीएस-3 मानक वाहनों का पंजीकरण हो, जिले में ट्रांसपोर्ट नगर बने तथा हाथरस एआरटीओ कार्यालय में हो रही लूट को बंद किया जाये। प्रेसवार्ता के दौरान राजू मलिक, अरूण जैन, रामकुमार माहेश्वरी, इन्द्रमोहन वाष्र्णेय, अजय गौड, जुगेन्द्र सिंह सौनी, ठा. भोला सिंह, हरीश गुलाटी, प्रदीप सारस्वत, ज्ञानदेव गौतम, रामखिलाडी वर्मा, रोहताश राघव, एन.पी. गुप्ता, अनिल वर्मा, अमित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, ओमी वर्मा, लक्ष्मण गौतम आदि मौजूद थे।