भाजपा सभासद ने की मुख्यमंत्री से शिकायत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद के भाजपा सभासद प्रदीप कुमार शर्मा ने शहर के एक समाजसेवी संगठन के नाम पर चल रहे नर्सिंग होम व नगर पालिका की जमीन पर अवैध कब्जा कर संचालित किये जाने के आरोपों की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी है। नगर पालिका परिषद के वार्ड 19 के भाजपा सभासद प्रदीप कुमार शर्मा ने आरोप लगाते हुये कहा है कि शहर में नारायण कृष्ण सेवा संस्थान के नाम से चल रहे अवैध नर्सिंग होम द्वारा करोड़ों रूपये की नगर पालिका की भूमि पर अवैध कब्जा कर मोटी कमाई की जा रही है। सभासद का आरोप है कि नर्सिंग होम में नाॅर्मल होने वाली डिलीवरी भी आॅपरेशन द्वारा की जाती है, मरीजों को बेरहमी से लूटा जाता है और आयेदिन पैसे के लेनदेन को लेकर तीमारदारों से झगड़ा होता रहता है। भाजपा सभासद प्रदीप शर्मा ने उक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करते हुये मांग की है कि समाज सेवा के नाम पर करोड़ों की सम्पत्ति पर कब्जा कर अवैध तरीके से चलाये जा रहे नर्सिंग होम की जांच कराकर अवैध नर्सिंग होम पर कार्यवाही कर करोड़ों की सम्पत्ति को कब्जा मुक्त कराकर जमीन का सही कार्य में उपयोग कराया जाये, जिससे शहर की आम जनता को लाभ मिल सके।