Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली की चिंगारी में जली 20 बीघा गेहूं की फसल

बिजली की चिंगारी में जली 20 बीघा गेहूं की फसल

थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव हेमराजपुर के चार किसानों के खेतों में लगी आग
आग में किसानों की फसल जलकर हुई राख, पीड़ित किसानों ने मांगा मुआवजा
टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव हेमराजपुर में विद्युत चिंगारी से किसानों की 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव हेमराजपुर में आज दोपहर अचानक बिजली की चिंगारी छूटने से आग लग गई। थोडी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की सूचना पर ग्रामीण एकजुट हो गए लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन जब तक काफी फसल जल चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही अशोक कुमार पुत्र लालाराम और लाखन सिंह पुत्र ऊदल सिंह की छह-छह बीघा फसल के अलावा बंटू पुत्र शशीपाल और शांती देवी पत्नी शशीपाल की चार-चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीडित किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल तैयार हो चुकी थी। खेत काटने की लगभग तैयारी थी। शुक्रवार दोपहर तेज हवा चलने के कारण खेत के ऊपर से जा रहे विद्युत तारों से चिंगारी निकलने से आग लग गई। इसमें सभी किसानों की करीब 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बिजली की एक चिंगारी ने किसानों का लाखों रूपए का नुकसान कर दिया। पीडित किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुआवजा राशि दिलवाए जाने की मांग की है। मौके पर भाजपा के मंडल प्रभारी महीपाल सिंह निषाद भी पहुंच गए। उन्होंने तहसील स्तरीय अधिकारियों से पीड़ित किसानों की आर्थिक मदद किए जाने की मांग की।