फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सरकारी ट्रामा सेन्टर में आये दिन चिकित्सकों के साथ अभद्रता करने की शिकायत लिखित रूप से थाना पुलिस कों दी जा रही है। लेकिन चिकित्सकों के साथ होने वाली घटना रूकने का नाम ही नही ले रहे है। पुलिस व पत्रकारों से किसी ने किसी बात को लेकर चिकित्सकों का झगडा हो जाता है।
येसा ही मामला उस समय देखने को मिला कि विगत रात्रि में थाना मक्खनपुर पुलिस उपनिरीक्षक रामकिशन राकेश चैधरी 50 वर्षीय हाशिम पुत्र असलम निवासी कटरा सहाव खां इटावा को संदिग्ध हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल रात्रि में लेकर आये। उसी दौरान डयूटी पर तैनात चिकित्सक डा0 भूपेन्द्र चाहर से किसी बात को लेकर राकेश चैधरी व पुलिस दरोगा से कहासुनी हो गयी। किसी तरह मामले को शान्त कराया गया। उसके बाद चिकित्सक व अस्पताल के लोगो द्वारा पुलिस सूचना इलाका पुलिस को लिखित रूप से दी गयी कि उपनिरीक्षण व उसके साथी द्वारा अस्पताल में चिकित्सक व स्टाप के साथ अभद्रता की है। लेकिन इलाका पुलिस अभी तक यह पता नही लगा पा रही है कि चिकित्सक व पुलिस के साथ आये दिन सरकारी ट्रामा सेन्टर में विवाद क्यो हो रहा है। इस से पूर्व भी एक पत्रकार, अस्पताल चैकी पर तैनात पुलिसकर्मी देवेन्द्र सिंह का भी विवाद अस्पताल के चिकित्सकों से हो चुका है।