शराब की पेटियों पर लगाई आग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शराब बंद करने के लिए महिलाओं का गुस्सा शांत नहीं हैं, दो दिन पूर्व महिलाओं ने गांव गोहाना (नया नगला) में शराब के ठेका पर जमकर तांडव किया और मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट कर ठेका का ताला तोडने की कोशिश अधिकारियों के पहुंचने पर महिलाओं को ठेका हटाने का आश्वासन देने के बाद ही महिलाअेां का गुस्सा शांत हुआ। शनिवार को महिलाओं का गुस्सा गांव लुटसान में सातवें आसमान पर चढ गया। महिलाओं ने शराब की दुकान पर धाबा बोलकर हजारों रूपये की शराब को आग लगा दी। शनिवार को गांव लुटसान में देशी शराब के ठेका पर हंगामा कर रही महिलाओं का आरोप था कि शाम होते ही शराबी लोग महिलाओं और युवतियों तथा किशोरियों के साथ अभद्रता करते हैं उनके साथ छेडखानी करते है। कई महिलाओं के पति तो सुबह से ही शराब पीकर उनके साथ मारपीट करते है। जिससे परिवार का हाल बिगड़ चुका है। महिलाओं का आरोप था कि शाम को शराब पीने के बार यहां लोग गंदी-गंदी गालियां देते है। इसके साथ ही शाम को जब महिलाएं और युवतियां जंगलों केा जाती हैं तो शराबी आवाजकशी के साथ अभद्रता भी करते है। इसके अलावा किशोरों में भी शराब पीने की लत पड़ती जा रही हैं। महिलाओं ने बताया कि इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की थी। मगर इसका कोई असर नहीं हुआ, जिसे लेकर महिलाओं में आक्रोश जाग गया। महिलाओं ने शराब के ठेका पर धाबा बोलकर दुकान में रखी शराब की पेटियों को आग के हवाले कर दिया और मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट भी कर दी। कर्मचारी किसी प्रकार अपनी जान बचाकर भाग गये। घटना की जानकारी होने पर इलाका पुलिस एसओ प्रमोद द्विवेदी, सीओ एसडीएम ओमवीर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये। जहां उन्होंने आक्रोशित महिलाओं को शांत किया और ठेका हटवाने का आश्वासन दिया।