मुठभेड़ के दौरान तीन दबोचे, चार भाग जाने में हुए सफल, बन्दूक बरामद
एसपी ने पुलिस टीम को किया पुरुस्कृत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मथुरा रोड स्थित नई कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सिंडीकेट बैंक में लगभग तीन माह पूर्व हुई चोरी व लाइसेंसी दोनाली बन्दूक चोरी की घटना का थाना मुरसान पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से खुलासा करने का दावा करते हुए 3 आरोपियों को मुठभेड में गिरफ्तार किया है जबकि 4 आरोपी फरार हो जाने में सफल हो गये। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने उक्त घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गत 8-9 जनवरी की रात कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सिंडीकेट बैंक का जंगला काटकर अज्ञात चोर लाइसेंसी दोनाली बन्दूक को चोरी कर ले गये थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त घटना की छानवीन के दौरान थाना मुरसान पुलिस व एसओजी टीम ने बीती रात्रि को पुलिस मुठभेड के दौरान दीपक पुत्र रमेशचन्द्र निवासी गजुआ, खुश नसीब पुत्र रफीक निवासी मधुगढी तथा रिंकू पुत्र श्यौप्रसाद निवासी अमरपुर घना को गिरफ्तार किया गया है और इनके कब्जे से लाइसेंसी बन्दूक चोरी गई हुई 6 कारतूस जिन्दा व 3 खोखा कारतूस बरामद किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त घटना में शामिल गौरव पुत्र गम्भीर व आकाश पुत्र मुन्ना निवासीगण गांव गोपालपुर मुरसान, सेठी पुत्र प्रेमपाल निवासी नगला गजुआ व सनी उर्फ सनिया पुत्र महरूद्दीन निवासी किला गेट अभी फरार हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त घटना में पकडा गया आरोपी दीपक कृषि विभाग के ओ.सी. रामप्रवेश का गाडी चालक था और इसका कलेक्ट्रेट आना-जाना था और इसी द्वारा जहां पूरी घटना को अंजाम दिलवाया गया वहीं बन्दूक भी इसी के घर से ही बरामद हुई है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एसओ मुरसान रमाकांत पचैरी, एसआई प्रमोद कुमार शर्मा, एसओजी प्रभारी महेशचन्द्र यादव, सिपाही कुलवन्त कुमार, अनिल कुमार, उपेन्द्र कुमार, वीरेश कुमार, गिरीश चन्द्र, भूपेन्द्र राघव, संदीप राघव, नगेन्द्र सिंह शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरूस्कृत करने का ऐलान किया है। प्रेसवार्ता के दौरान, एएसपी संसार सिंह, सीओ सादाबाद मनीषा सिंह भी मौजूद थीं।