Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मीट खोखों में आग लगाने की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

मीट खोखों में आग लगाने की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

1 दबोचा, तीन फरार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्रातंर्गत जलेसर रोड पर कांशीराम कालौनी के पास मीट के 3 खोखों में गत दिनों आग लगाने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 आरोपी अभी भी फरार हैं। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गत 21-22 मार्च की रात को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा जलेसर रोड मीट विक्रेता मौहम्मद शकील, सिंधी व रहीस के खोखों में आग लगा दी थी, जिसकी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना तंत्र से ज्ञात हुआ कि सन्नी पहलवान पुत्र महरूद्दीन निवासी गांव किन्दौली थाना हाथरस गेट ने मौहल्ला किला खाई में एक मकान में रहकर करीब डेढ साल पहले सीयल खेडा पर मीट की दुकान खोली जिसकी स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो प्रशासन द्वारा दुकान को बंद करा दिया गया तथा तभी उक्त आरोपी ने कहा था कि जब उसकी दुकान नहीं चली तो वह किसी और की भी नहीं चलने देगा। पुलिस अधीक्षक के अनुसार उक्त साक्ष्यों व मोबाइल की काॅल डिटेल आदि के आधार पर आरोपी को जलेसर अड्डे से गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस पूछताछ में आरोपी सन्नी पहलवान ने बताया कि जलेसर रोड स्थित बजरंग होटल के मालिक मनोज पंडित पुत्र रूपकिशोर निवासी नयाबांस उसके साथ पहलवानी करता था और उसने उसी के साथ योजना तैयार की तथा अपने साथ जीतू पुत्र सैलू टोंटा निवासी नयाबांस व चांद पुत्र मेहंदी हसन निवासी कांशीराम कालौनी के साथ मिलकर 21-22 मार्च की रात को खोखों पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मीट खोखों में आग की घटना मात्र आपसी लेनदेन के विवाद में घटित हुई है। पकडे गये आरोपी सन्नी पहलवान पर पहले से ही कई मुकद्दमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि उक्त घटना में शामिल मनोज पंडित, जीतू व चांद अभी फरार हैं। उक्त खुलासा करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी सूर्यकांत द्विवेदी, सर्विलांस टीम, एसओजी टीम व मुरसान थाने की टीम शामिल हैं।