भाकियू के बैनरतले धरना देकर रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्रातंर्गत गांव गढी गिरधरा निवासी एक महिला द्वारा अपने पति की हत्या व जबरन बैनामा करा लेने के आरोपों की थाना हाथरस गेट में तहरीर देने के बाद अब दूसरे गुट के लोगों ने आज भारतीय किसान यूनियन के बैनरतले थाना हाथरस गेट के सामने धरना देते हुए मामले को झूठा बताया तथा झूठी रिपोर्ट दर्ज नहीं करने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के बैनरतले व राष्ट्रीय अध्यक्ष चै.हरपाल सिंह एड. के नेतृत्व में थाना हाथरस गेट के सामने धरना देते हुए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व थाना हाथरस गेट प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि गढी गिरधरा निवासी संजीव कुमार की मृत्यु 28 मार्च को हुई थी और उसका पोस्टमार्टम उसकी पत्नी पुष्पा देवी आदि ने नहीं कराया और ना ही 5 दिन तक कोई रिपोर्ट दर्ज कराने की कार्यवाही की। ज्ञापन में कहा गया है कि थाना हाथरस गेट में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर देते हुए अनिल, सोनू, चन्दन व मुन्ना लाल को झूठा फसाने की कार्यवाही की जा रही है। भाकियू ने ज्ञापन में उक्त शिकायत को झूठा बताते हुए रिपोर्ट दर्ज नहीं किये जाने की मांग की है। धरना-प्रदर्शन में हरीशंकर उपाध्याय, ठाकुरदास, स्वप्रकाश, गौरीशंकर, गजराज सिंह, राजू, रवीन्द्र सिंह ठैंनुआ, राधेश्याम, ठाकुर दास कर्दम आदि महिला-पुरुष मौजूद थीं।