हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्कूलों की मनमानी और उनके द्वारा बदलते स्लेवस के कारण बच्चों के अभिभावकों ने सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल पर विद्यालय की नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। उन्होंने जमकर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बढती फीस तथा बदलते स्लेवस के प्रति रवैया सुधारने की चेतावनी दी। आज सीमैक्स विद्यालय के बाहर प्रर्दशन कर रहे अभिभावकों का आरोप था कि विद्यालयों में भारी मनमानी चल रही है। विद्यालय से ही किताबे बेची जाती हैं यहां तक कि ड्रेस तक बच्चों को विद्यालय से दी जाती है। जिसका सारा बोझ माता-पिता की जेब पर पडता हैं। वहीं फीस इतनी मंहगी कर दी है, जो सीबीएसई के खिलाफ है। आरोप था कि बच्चों से कई प्रकार की वसूली की जाती है। पहले दान के नाम पर एडमीशन के दौरान अभिभावकों की जेब काट दी जाती हैं फिर उसके बाद पूरे वर्ष बच्चों को खर्च बताते रहते हैं। यदि फीस एक दिन भी लेट हो जाए तो बच्चे का नाम काट दिया जाता है। सभी नियम अपने बना रखे हैं। किताब बेचने का विरोध करें तो जबाव मिलता हैं कि डीएम से अनुमति ले ली है। बच्चा पढाना है तो विद्यालय से ही किताबें खरीदनी होंगी। प्रदर्शन के दौरान विद्यालय का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बाहर निकलकर नहीं आया, इस पर अभिभावकों ने बताया कि यदि विद्यालय ने समय रहते रवैया नहीं सुधारा तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।