कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नागरिक सुरक्षा और समाजिक जिम्मेदारी को बढ़चढ़ कर निभाएं आरक्षी, समाजसेवा के बेहतर विकल्प पुलिस के पास है, कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रत्येकदशा में नियंत्रण करना तथा समाज के हर तबके की सुरक्षा एवं न्याय दिलाना पुलिस का प्रथम कर्तव्य है। पुलिस लाइन में भव्य दीक्षांत समारोह (पासिंग आउट परेड) का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतितिथ्य के रूप में आइजी जकी अहमद, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी ने आरक्षियों को सम्बोधित किया था वहीं विगत सायं को पुलिस लाइन में बड़ा खाना का भी आयोजन किया था। जिसमें आरक्षियों, अधिकारियों, समाजसेवियों व पत्रकारों ने पंगत में बैठकर स्वादिष्ट भोजन किया। विगत सायं आयोजित बड़ा खाना में सभी आरक्षियों ने पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एएसपी मनोज सोनकर, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारियों व समाजसेवियों, गणमान्यजनों, पत्रकारों आदि ने पंगत में एक साथ बैठकर बड़ा खाना (शुद्ध शाकाहारी भोजन) खाकर साथ निभाया तथा आरक्षियों ने कानून व शांति व्यवस्था में बढ़ चढ़कर कर्तव्य निर्वहन की बात कही। बड़ा खाना में स्वादिष्ट भोजन को क्षेत्र के गणमान्यजनों के साथ ही पत्रकारों ने भी भोजन ग्रहण किया। क्षेत्राधिकारियों के साथ ही थानेदार तथा आरक्षियों ने बड़ा खाना के दौरान आये सभी अतित्थ्यों व आरक्षियों को शानदार तरीके से पत्तल व दोनों में शाकाहारी स्वादिष्ट बड़ा खाना को परोसा। लोगों ने बड़ा खाना में बनी स्वाष्टि खीर को चम्मच व उंगलियों से खीर का आनंद लिया। इस मौके पर बड़ा खाना में आरक्षियों व अधिकारियों के परिजनों ने भी भाग लिया।