Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गर्मी से बचने के लिए जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था रखें सुदृढ़ः डीएम

गर्मी से बचने के लिए जीवन रक्षक दवाओं की व्यवस्था रखें सुदृढ़ः डीएम

2017.04.09 04 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि संभावित सूखे एवं गर्मी से निपटने के लिए कार्य योजना को शीघ्र तैयार करके दें। उन्होने विशेषकर रसूलाबाद, मैथा, झींझक, संदलपुर, भोगनीपुर, मूसानगर, गजनेर, रनियां आदि क्षेत्रों में जहां पर खुले में रखी फसल या कच्चे छप्पर वाले मकानों में आग लग जाने के कारणों को जानकर उसके निदान हेतु इसकी समुचित तैयारी कर गांव वालों को भी जागरूक कर इसकी जानकारी दें। उन्होने कहा गर्मी मे सूखे व वर्षा की स्थिति आने पर मानव, पशुओं के जीवन पर जहाॅ व्यापक प्रभाव पड़ता है वहीं कृषि कार्य भी प्रभावित होता है। अतः इस प्रकार की कार्य योजना तैयार की जाये जिससे मानव, फसल, पशुधन को सूखे के कारण होने वाली संभावित हानियों, नुक्सान से बचाया जा सके। जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये कि सभी नलकूप, हैण्डपम्प, बोरिंग आदि को चेक कर लें। जहाॅं कही खराब हो उसे तुरन्त दुरुस्त करा लें। उन्होने कहा कर्मी, सूखे के कारण जलस्तर प्रायः नीचे चला जाता है जिससे पेयजल का संकट उत्पन्न हो जाता है। जहाॅं कहीं हैण्डपम्प की जरूरत हो तो उसे भी लगवायें। नहरों को रोस्टर के अनुरूप चलवाना सुनिश्चित करें तथा सूखे की स्थिति में जो जलाशय सूख जाते हैं उसमें पानी भरवा लें। क्योंकि जलस्तर नीचे होने पर पशुओं को भी पीने के पानी की समस्या होती है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि जनपद में शासन के निर्देशों के अनुरूप विद्युत की उपलब्धता बनाये रखें। साथ ही यदि कहीं कोई ट्रांसफार्मर आदि खराब पड़ा हो उसे तुरन्त दुरुस्त करा लें। पशु चिकित्सा अधिकारी पशुओं के रोगों से निपटने के लिए दवा की उपलब्धता बनाये रखें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि गर्मी में संक्रामक रोग व लू आदि से बचने के लिए सभी जीवन रक्षक दवाओं की पूर्ति समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध करा दें। साथ ही समुचित चिकित्सीय स्टाफ को भी सक्रिय रखें।