Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यसन मुक्त जीवन विषय पर रामपुर में हुआ कार्यक्रम

व्यसन मुक्त जीवन विषय पर रामपुर में हुआ कार्यक्रम

2017.04.09 13 ravijansaamna
कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित करते अतिथिगण

नवनिर्वाचित विधायक हरीशंकर माहौर एवं जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह सहित अनेक गणमान्यजनों ने किया सम्बोधित
‘जीना है तो पापा शराब मत पीना’’ लघु भावनृत्य नाटिका द्वारा व्यसन मुक्ति का संदेश दिया गया
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। किसी ने आपके साथ बुरा किया, अपशब्द कहे और आपने भी उसके साथ उससे भी अधिक दुव्र्यवहार किया और भी अधिक अपशब्द कहे तो न तो आपको खुशी रहेगी और न ही वह खुश रह पायेगा। बुराई का प्रतिकार बुराई से करने का कारण ही है संसार में दुःख। संसार में सहनशक्ति की ही बहुत कमी है जो सहन करना सीख लिया उसने जीवन जीना सीख लिया। यह उद्गार विशिष्ट अतिथि के रूप में कस्बा रामपुर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अलीगढ रोड स्थित आनन्दपुरी केन्द्र के रामपुर उप सेवाकेन्द्र की राजयोग शिक्षिका बी.के. मीना बहिन के सानिध्य में आयोजित आध्यात्मिक समागम में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने व्यक्त किये। मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि मैं मातृशक्ति का आदर करता हूँ। मातृशक्ति का महत्व पिता से नौ महीने अधिक होता है। लोगों के काम में आना ही सबसे बड़ी पूजा है। ज्योति से ज्योति जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो की मधुर ध्वनि के मध्य अतिथियों ने जब दीप प्रज्ज्वलित किया गया तो रामपुर कस्बे के अम्बेडकर पार्क में एक अलग ही आध्यात्मिक शमां बँध गई। स्वागत भावनृत्य ‘‘झूम झूम हर कली बार बार कह चली, आप जो पधारे तो महक उठी हर कली’’ पर बालिका तनु ने लोगों की तालियाँ बटोरीं। ‘‘तेरी मेरी कट्टी है जायेगी’’ पर रामपुर की बालिका लक्ष्मी एवं विनीता ने भावनृत्य प्रस्तुत किया। बाल कलाकार राहुल एवं पार्टी ने काली के भयानक स्वरूप का मंचन करते हुए भावनृत्य जय महाकाली प्रस्तुत किया। तनु एवं पार्टी द्वारा ‘जीना है तो पापा शराब मत पीना’’ लघु भावनृत्य नाटिका द्वारा व्यसन मुक्ति का संदेश दिया गया वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश शर्मा ने लोगों को विधिक रूप से भी जागृत रहने की प्रेरणा प्रदान की। इनके अलावा भारत गौरव संस्थान के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा कबाडी बाबा ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहिनों और भाईयों द्वारा चलाया जा रहा व्यसन मुक्ति अभियान एक बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है। सपत्नीक पधारे बागला सिविल हाॅस्पीटल के पूर्व सी.एम.एस. डाॅ. राघवेन्द्र उपाध्याय ने माउण्ट आबू में किये गये अपने अनुभवों को लोगों से साझा किया। कांगे्रस के कृपेन्द्र चैहान ने साप्ताहिक कोर्स किये जाने के बाद के अनुभवों में बताया कि क्रोध जीवन से बाहर हो रहा है, असीम शान्ति की अनुभूति हो रही है। अधिवक्ता एवं शहर महिला कांग्रेस अध्यक्षा बीना गुप्ता ने कहा कि जब जीवन में ज्ञान का प्रकाश आता है तब अंधकार स्वतः ही दूर हो जाता है, ये व्यसन आदि तो बहुत छोटी चीज हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनोद कुमार तथा कृष्ण गोपाल ने भी अपने विचार प्रकट किये। आशु कवि अनिल बौहरे ने आशु कविता करके जनसामान्य की वाह वाही लूटी। कासगंज से पधारीं एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी बी.के. सरोज दीदी ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि ज्ञान भी धन है जो इसकी कीमत को समझता है उसका जीवन कीमती बन जाता है। गंजडुण्डवारा से पधारीं बी.के. शुकान्ती बहिन ने संस्था के परिचय से सभी को अवगत कराया। हाथरस में आनन्दपुरी केन्द्र की राजयोग शिक्षिका बी.के. शान्ता बहिन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चैबीस घण्टे में से चैबीस मिनट कम से कम अपने लिए निकाल लेने से जीवन में समरसता आ जायेगी। रामपुर उपसेवाकेन्द्र संचालिका एवं कार्यक्रम समन्वयक बी.के. मीना बहिन तथा अधिवक्ता किशन लाल एवं सामाजिक कार्यकत्री यशोदा बघेल ने कार्यक्रम का सफल प्रबन्धन किया। इस अवसर पर रामपुर के बहुत बडी मात्रा में ग्रामीण एवं ब्रह्मावत्स उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने किया।