सैफई में पांच हजार स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैलीरैली में पुलिस व्यवस्था न होने से लगा रहा जाम
सैफई (इटावा) सैफई में पहली बार विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमे तीन हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने भाग लेकर स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर पूरा सैफई घूमे और लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारम्भ सैफई के नवांतुक उपजिलाधिकारी अजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। मतदाता जागरूकता रैली एसएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल सैफई, सुघर सिंह मेमोरियल शिक्षा निकेतन इंटर कालेज सैफई, अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कालेज सैफई, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैफई, प्राथमिक व जूनियर स्कूलों के तीन हजार से अधिक बच्चो ने प्रतिभाग किया। रैली सैफई तहसील से होते हुए सैफई गांव, सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यायल सैफई, सैफई चौराहे होते हुए बीआरसी पर समाप्ति हुई इस दौरान छात्र छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंग विरंगी स्लोगन लिखी तख्तियां भी ले रखी थी। बच्चो ने जोशीले नारे ‘वोट डालने चलो रे भाई लोकतंत्र के बनो गवाही, पहले मतदान फिर जलपान, उस इंसान का करो चुनाव जो पर लगाये देश की नाव, लोकतंत्र का है आधार वोट न हो कोई बेकार, मतदान के दिन घर में मत रहना वरना पांच साल पड़ेगा सहना जैसे नारो के साथ गली गली घूमे।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार, नायाब तहसीलदार सीपी सिंह, प्रधानचार्य एस एन यादव, राजेश राजपूत, सहसमन्वयक जय प्रताप सिंह, ए डी ओ पंचायत आरबी सिंह, रामसंजीवन, शिवप्रताप सिंह, संजीव गुप्ता, एहशान अली, प्रधुम्न यादव, मु0 शकील, मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, अनुपम कौशल, सुखवीर सिंह, रामजन्म सिंह, आदि सह समन्वयक, संकुल प्रभारी मौजूद रहे। Written By: Sughar Singh