फिरोजाबद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। रविवार रात्रि नारखी क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने आए इनोवा सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाश कार को छोड़ हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। पुलिस को गाड़ी से एक ड्राइविंग लाइसेंस भी मिला। जिसके आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। रविवार रात्रि करीब ग्यारह बजे मुखबिर ने थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार को इनोवा में बदमाश होने की जानकारी दी थी। सूचना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरु कर दी। गांव राजारामपुर के निकट पुलिस व बदमाशों का आमना सामना हो गया। अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। तत्काल पूरे मामले से आला अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके बाद टूंडला पुलिस, पचोखरा पुलिस, सीओ सिटी, सीओ टूंडला ने बदमाशों की घेरा बंदी कर ली। अपने आप को पुलिस ने घिरा देख बदमाश कार को सड़क पर ही छोड़ खेतों की ओर भाग गए। फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में जनपद में चेकिंग अभियान भी चलाया लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। पुलिस ने गांव राजारामपुर के निकट से बदमाशों द्वारा छोड़ी गई इनोवा गाड़ी नंबर डीएल 1 सीपी 4540 को भी बरामद कर लिया। कार से पुलिस को शाहिद पुत्र इकबाल निवासी झमईया टोला थाना रसूलपुर फीरोजाबाद का डाइविंग लाइसेंस भी मिला है। पुलिस डाइविंग लाइसेंस के सहारे बदमाशों तक पहुंचने की बात कह रही है। थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार का कहना है कि डाइविंग लाइसेंस के बारे में जानकारी की जा रही है। वहीं कार के भी चोरी की होने की आशंका है। जांच के बाद ही सही जानकारी पता लग सकेगी।