कानपुर, चंदन जायसवाल/महेंद्र कुमार। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि से परेशान अभिभावकों ने भीख मांग कर किया विरोध प्रदर्शन भारतीय समाज जनजागृति मंच के अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा के एवं कानपुर महानगर पैरेंट्स एसो0 के सयुंक्त तत्वाधान में श्रीगणेश सिद्धविनायक मन्दिर सुतर खाना के बाहर प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के माता पिता ने विरोध स्वरूप भीख मांगी। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावक संघ अब आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में आ चुका है। प्राइवेट स्कूलो में बढ़ी फीस वापस लेने के लिये अभिभावको ने अपने हाथो में कटोरा लेकर भीख मांगी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिये उचित कदम उठाये। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के विरोध में आज घंटाघर चैराहे पर बने गणेश मंदिर के सामने अभिभावकों ने अपने हाथो में कटोरा लेकर भीख मांगी। उनका कहना है की भीख में मिले पैसे को अभिभावक उन स्कूलो को सौपेंगे जो मनमानी कर रहे है। बढ़ी फीस का विरोध कर रही महिला अभिभावक का कहना है कि सरकारी स्कूलो की अपेक्षा प्राइवेट स्कूलों में फीस काफी ज्यादा है। बच्चो को अच्छी शिक्षा मिले इसलिए हम लोग अपने बच्चो को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते है जो बच्चे प्राइवेट स्कूलो में पढ़ रहे है उनकी फीस हर बार बढ़ा दी जाती है। स्कूल वाले अपने पास से ही बच्चो को हर चीज अपने मनमाफिक रेट पर दे रहे है वह कापी किताब और एडमीशन फीस के नाम पर हजारों रूपए ठग रहे हैं जबकी वही चीज बाहर कम रेट पर मिल रही है। अभिभावकों के संग बढ़ती फीस का विरोध कर रहे नेता ज्ञानेश मिश्रा का कहना है कि कानपुर के निजी स्कूलो ने मनमानी कर रखी है। हर साल स्कूलों द्वारा फीस बढ़ा दी जाती है, प्राइवेट स्कूलों ने अपनी दुकाने खोल रखी है कॉपी किताबे ड्रेस जूते सभी कुछ यह लोग मनमाने दाम पर दे रहे है। मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि जो कैबिनेट की बैठक होनी है उसमे बढ़ी फीस पर फैसला ले अगर स्कूलों में बढ़ी फीस वापस नहीं होगी तो एक दिन ऐसा आएगा की अभिभावक भी भीख मांगकर अपने बच्चो की फीस भरेंगे। भीख में मिला पैसा उन स्कूलो को दिया जाएगा और उनसे कहा जाएगा की आप इससे काम चलाये और अभिभावकों पर रहम करे। वहां पर मौजूद रोशन गुप्ता ने बताया आज सैकड़ो अभिभावक हर वर्ष प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ाने की प्रक्रिया से परेशान हैं इस कारण भीख मांगने की नौबत आ गई। भोला मिश्रा ने मीडिया को बताया कि अभिभावक हर वर्ष फीस वृद्धि के साथ स्कूल से ही किताब कॉपी व अन्य सामग्री महंगे दाम पर खरीदने से परेशान हैं। प्रदर्शन कड़ी धूप में हुआ मुख्य रूप से रोशन गुप्ता, सचिन त्रिवेदी, चन्द्राकर दीक्षित, निखिल गुप्ता, आकाश यादव, हरिशरण मिश्रा, भोला मिश्रा, इखलाख मिर्जा, अतुल द्विवेदी आदि लोग मौजूद थे।