दूसरे दिन भी शिकोहाबाद के गांवों में घूमी राहुल संदेश यात्रा
किसानों का मिल रहा पूर्ण समर्थन-जगह-जगह हुआ स्वागत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार राहुल गांधी की संदेश यात्रा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव संग दूसरे दिन भी शिकोहाबाद के विभिन्न गांवों में भ्रमण पर रहीं। भ्रमण के दौरान राहुल गांधी संदेश यात्रा का जगह-जगह माल्यार्पण कर जोशीला स्वागत किया गया। दूसरे दिन भी ग्रामीणों का राहुल गांधी संदेश यात्रा का अपार समर्थन मिला।
राहुल गांधी की यह संदेश यात्रा सबसे पहले थाना लाइनपार के ग्राम मौढ़ा, उसके बाद मक्खनपुर के गांव रायपुर बलाई, साढ़ूपुर, चमरौली चैराहा, जेवड़ा, विजयपुरा, मटसैना चैराहा, हरदासपुर, दतावली चैराहा, रानीपुरा, सहसपुर, हरगनपुर आदि गांवों में घूमी। जहां ग्रामीणों ने यात्रा संग चल रहे पदाधिकारियों का मालायें पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर अंजन कुमार यादव ने कहा कि यात्रा का सिर्फ एक ही उद्देश्य है गांव-गांव में जिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है जो भुखमरी के कगार पर हैं जिनका परिवार किस तरह चल रहा है वही जानते हैं उनको अपने संग लाकर उनका कर्जा माफ कराना है। किसानों की अन्य समस्याओं को भी दूर कराना है। आगे कहा कि यूपी में कांग्रेस की सरकार आने पर चंद दिनों में ही किसानों को इसका असर दिखेगा। किसानों की समस्याओं को पूर्व में भी केंद्र में सरकार रहने पर प्रमुखता से लिया गया। राहुल गांधी किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं इसीलिए उन्होंने पूरी यूपी में राहुल गांधी संदेश यात्रा का शुभारंभ किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने कहा कि यात्रा को ग्रामीणों का पूरा समर्थन मिल रहा है। जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने बताया कि आज यात्रा का शिकोहाबाद में पहला दिन है 17 और 18 को भी यहां के गांवों का भ्रमण होगा। इसके बाद 19, 20 व 21 को टूण्डला, 22 व 23 को फिरोजाबाद के अलावा 26 व 27 को जसराना विधानसभा का भ्रमण करेगी। किसान खुलकर अपना दर्द बयां कर रहा है। यात्रा में मुख्य अतिथि अंजन कुमार यादव, जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी, ब्लाॅक अध्यक्ष पीके पाराशर, मयंक गोयल बिट्टू, वीरेंद्र यादव कल्लू, विवेक तिवारी कन्हैया, चुनाव प्रभारी तारिक अली, आवेदक प्रत्याशी शशि शर्मा, चंद्रकांत यादव, संदीप तिवारी, अनिल लहरी, रामनाथ यादव, मुकेश गौड़, आशीष तिवारी, राजकुमार यादव, गौरव, शिकोहाबाद नगर अध्यक्ष विवेक चड््डा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सागर पाराशर, मनोज भटेले, करू यादव, सुनहरी सिंह, नत्थी यादव, चंद्रपाल सिंह, अमर सिंह, पप्पू कुमार, रवि, पप्पू कठेरिया, गोविंद कुमार, दिलीप यादव, राजेंद्र वशिष्ठ आदि यात्रा संग चल रहे थे।