सासनी, जन सामना संवाददाता। रोटरी क्लब मानव सेवा में सदैव तत्पर हैं विश्व में पोलिया जैसी घातक बीमारी से निजात दिलाने के लिए जब रोटरी ने पहल की तो पूरे देश से पोलियो को उखाड फेंका और आज कोई भी अपंग या विकलांग नहीं है। इसी प्रकार रोटरी क्लब सदैव गरीब और मजलूमों की सेवा में तत्पर रहता हैं शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक रोटरी द्वारा कई अभियान चलाए जा रहे हैं। रोटरी द्वारा गांव-गांव जाकर शिविर लगाए जाते हैं जहां मरीजों का निःशुल्क परीक्षण कर उन्हें सलाह के साथ दवाएं भी मुफत में प्रदान की जाती हैं। रोटरी द्वारा सासनी में प्रत्येक माह की 11 तरीख को इस आश्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का अयोजन किया जाता हैं जिससे अधिक से अधिक लोग बीमारियों का सही उपचार प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ उठा सकें। आज यह विचार रोटरी क्लब आफ हाथरस के बैनरतले आगरा अलीगढ रोड पर स्थित के एल जैन इंटर कालेज के सामने नारायण नर्सिंग होम में लगाए गये निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का फीता काटकर उद्घाटन करते वक्त रोटरी क्लब अध्यक्ष डा0 जितेन्द्र सिंह सोलंकी ने प्रकट किए। शिविर में लगभग दो सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। और बताया कि यि शिविर प्रत्येक माह की 11 तारीख को लगाया जाता हैं जिससे मरीज स्वास्थ्य लाभ ले सकें। शिविर में ब्लड शुगर एचबीए1सी व स्पाइरोमेट्री स्वांस रोगियों के लिए 97 मरीजों का तथा 65 मरीजों का ब्लड शुगर, एवं 40 मरीजों का एचवीएवनसी व 35 मरीजों का स्पाईरोमेट्री की जांच की गईं। शिविर में आए मरीजों को क्लब अध्यक्ष डा. सोलंकी द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया। व सिप्ला फार्म की ओर से मुफत दवाएं दी गई। शिविर में सिप्ला व लिंकन फार्मा ने का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान सचिव रोटेरियन विपिन गौड, अरूण भार्गव, दीपेश भार्गव, दिनेश चंद्र वाष्र्णेय, दीपेश शर्मा, धीरेन्द्र गांधी आदि मौजूद रहे।