कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भृत्य स्वामी नौकर और मालिक के सम्मान से जुड़ा एक कार्यक्रम देव समाज प्रांगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 95 वर्षीय समाजसेवी बलवीर शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु अहम व आलस्य है जिसे दूर कर रचनात्मक, सकारात्मक कार्यो के साथ ही समाज में स्वयं को सक्रिय रखने की जरूरत है। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। समाज में रहकर ही वो विकास करता है। भृृत्य स्वामी में नौकर का सम्मान किया जाता है। नौकर जब सम्मान करेंगे तभी वो आप को सम्मान देगा। उन्होंने कहा कि नौकर दुख सुख में सहायता करता है अतः उसको सदैव सम्मानित की दृष्टि से देखना चाहिए तथा उसकी समस्या को कभी भी अनदेखी न करें। मैं अपने नौकर को सदैव हेल्पर कहती हूं। कृपाल, छोटेलाल, रामवती, बेबी, सुमन जोकि नौकर के रूप में विगत कई वर्षो से देव समाज में कार्य कर रहे है। देव समाज कभी भी हेल्परो, की समस्या को अनदेखी नही करता। परिणाम स्वरूप वर्षो से हेल्पर सहयोग कर भृत्य स्वामी के संबंधों को मजबूत कर रहे। कार्यक्रम में सभी नौकरो/चतुर्थी श्रेणी को माला व मिष्ठान, नेग देकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया गया। इस मौके पर देव समाज के प्रबन्धक केएस चैहान, प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र शर्मा, राधा कृष्णा आदि भी लोग उपस्थित थे।