लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ ट्रेन ने आज ट्रान्सपोर्ट नगर मेट्रो डिपो में मेट्रो ट्रेन का तीसरा सेट प्राप्त किया। श्री सिटी, आन्ध्र प्रदेश में अलस्टाम इंडिया द्वारा निर्मित ट्रेन्स को सड़क मार्ग द्वारा स्पेशल ट्रेलर्स के माध्यम से पायलट वाहन के साथ रियर के सामने लाया गया।
मेट्रो ट्रेन का यह सेट श्री सिटी से 31 मार्च, 2017 को लखनऊ के लिये रवाना किया गया। 64 पहियों के स्पेशल ट्रेलर में प्रत्येक कोच को लादा गया। स्पेशल स्पे्रडर का उपयोग करते हुये 180 टन की के्रन से 40 टन वजन के कोच को उतारा गया। एक विशेष सुरक्षा टीम की देखरेख में कोचों को सुरक्षित उतारा गया। इन चार कोचों को उतारने में करीब छः घण्टे का समय लगा।
इन मेट्रो ट्रेन के सेट का उपयोग विभिन्न वर्गों में चलने वाली कई ट्रेनों के साथ सिगनलिंग सिस्टम्स के परीक्षण के लिये किया जायेगा। 25 मार्च, 2017 को लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने दूसरा ट्रेन सेट प्राप्त किया था और करीब ठीक 17 दिन बाद इन सेटों के पहुँचने के बाद एलएमआरसी को तीसरा ट्रेन सेट भी प्राप्त हो गया है।
यह जानकारी लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन लि0 के सीनियर पब्लिक रिलेशन आफीसर अमित कुमार श्रीवास्तव ने दी।