Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तम्बाकू नियंत्रण का शुभारंभ

तम्बाकू नियंत्रण का शुभारंभ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तम्बाकू मुक्त विद्यालय हेतु स्कूल कार्यक्रम का शुभारंभ सेठ धर्मपाल मेहरा सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक एवं विद्यार्थियों हेतु कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम प्रभारी सुनीता शर्मा, मैमोरियल कैंसर अस्पताल मथुरा की डा. शीला शर्मा ने विद्यार्थियों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव, स्वास्थ्य के लिये खतरे व तम्बाकू सम्बन्धी कानून तथा विद्यालयों के उत्तरदायित्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि तम्बाकू से न सिर्फ कैंसर वरन हृदय रोगों, लकवा, टी.वी., दमा, गैंगरीन आदि रोगों का खतरा बढ़ जाता है। इस बुरी आदत के दुष्चक्र से बच्चों को बचाने हेतु सरकार ने तम्बाकू नियंत्रण को राष्ट्रीय कार्यक्रम बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय द्वार पर एक बोर्ड लगाना होगा जिस पर लिखा होगा विद्यालय के अन्दर तम्बाकू सेवन अपराध है। विद्यालय परिसर से 100 मीटर की परिधि के बीच तम्बाकू बेचना दंडनीय अपराध है तथा 18 वर्ष की उम्र के बालकों से तम्बाकू उत्पाद मांगना, उनके द्वारा बिकवाना भी दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। हाथरस प्रभारी श्रीमती अनु विमल व विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद गुप्ता ने तम्बाकू से होने वाले नुकसान को बताते हुये तम्बाकू सेवन न करने की अपील की। डा. शीला शर्मा ने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कृष्णावतार, वीरीसिंह, कमलसिंह, अखिलेश पाठक, शुभम् गोस्वामी, गौतम, योगेश, सुरेन्द्र शर्मा, रूपकिशोर, आचार्य महेश आदि उपस्थित थे।