14 अप्रैल को विकास भवन के सभाकक्ष में अम्बेडकर जयन्ती व डिजिटल धन मेला लगेगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। देश के प्रथम कानून मंत्री, संविधान शिल्पी, भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस 14 अप्रैल के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक बधाई दी तथा उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। जिलाधिकारी कुमार रविकांत ने कहा कि बाबा साहब डा0 अम्बेडकर ने समाज के उपेक्षित, दलित शोषित, निर्बल वर्ग व महिलाओं को उन्नति, उन्नयन करने, तथा देश सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होने आहवान किया कि प्रत्येक नागरिक को अच्छे नागरिक के कर्तव्य का पालन करना चाहिए। आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब डा0 अम्बेडकर के मानवतावादी, करुणामय सिद्धान्त आज ज्यादा प्रासांगिक हैं। मानवता और देश की सेवा ही डा0 अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एएसपी मनोज सोनकर, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारियों ने भी बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं तथा हार्दिक बधाई दी है। जिलाधिकरी कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि आपसी भाईचारा, मित्रता, सौहार्द व रचनात्मक, ठोस कार्यो से हम एक आदर्श राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। राष्ट्र सेवा ही बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि शासन के निर्देशानुसार 14 अप्रैल को प्रातः 10 बजे विकास भवन सभा कक्ष में डा0 भीमराब अम्बेडकर जयन्ती व डिजिधन व डिजिटल पेमेंण्ट मेला समारोह मनाया जायेगा। उन्होने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उक्त समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थि होने का निर्देश दिया है। डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर विधायक प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार, मथुरापाल, विनोद कटियार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामसिंह यादव, एमएलसी दिलीप यादव उर्फ कल्लू यादव आदि सहित जनपद के मान्यताप्राप्त पत्रकार पे्रस क्लब के अध्यक्ष जयमिश्रा, महामन्त्री हनुमान गुप्ता, प्रवक्ता व पत्रकार हरिशंकर श्रीवास्तव, व उपाध्यक्ष संजय दीक्षित, संगठन मन्त्री रामनरेश, कोषाध्यक्ष राघव अग्निहोत्री, आशीष अवस्थी, सुबोध मिश्रा, अनूप अवस्थी, अंजनी पाण्डेय, रविकांत दुबे, रोहित शुक्ला, प्रिया गुप्ता, लखन पाण्डेय, पीयूष दीक्षित, प्रशांत कटियार, अनुराग शुक्ला, भगवान दास गुप्ता, अरविन्द शुक्ला, चन्द्रसेन भारती, योगेन्द्र यादव, संजय राजपूत, अशोक मिश्रा, योगेन्द्र, रोहित, आकाश दीक्षित आदि सहित कई समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ पत्रकार ने भी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।