कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। 76 वर्षीय धावक, समाजसेवी एवं व्यवस्थापक देव समाज संस्थान अकबरपुर ने रिटायरमेंट के बाद कानपुर विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर इतिहास व दर्शनशास्त्र से डबल एमए की परीक्षा सैकेंड डिवीजन से उत्तीर्ण कर अब ट्रिपल एमए हिन्दी की परीक्षा अकबरपुर डिग्री कालेज अकबरपुर से दे रहे है। प्रतिदिन 10 किमी. रेसवाक करने तथा 18 घंटे समाजसेवा में रत रहने वाले किशन सिंह चैहान युवाओं से अधिक जोश व वलवले राजनीति से दूर रहकर अपना सारा जीवन परोपकार एवं संस्थापक देवसमाज की विज्ञानमूल शिक्षा के प्रचार प्रसार में लगा है। सात पुस्तकों की रचना कर एक दैनिक हिन्दी मासिक पत्रिका श्री अकबरपुर देवसमाज बुलेटिन का निःशुल्क वितरण करते है। श्री केएस चैहान का रोल नंबर 1051968 है। प्राचार्य डा. आरके चतुर्वेदी ने कहा कि निरंतर पढ़ने वाले व किताब प्रेमी सभी के प्रिय होते है। उन्होंने केएस चैहान को परीक्षा देने के लिए हार्दिक शुभकामनायें देते हुए उत्साह वर्धन किया है।