बौहरे वाली देवी व राधा बिहारी जी पर 56 भोग व फूल बंगला दर्शन
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। शरद पूर्णिमा के पर्व पर शहर के विभिन्न मंदिरों पर जहां भक्ति की बयार बही वहीं मंदिरों को भव्यता से फूलों व रंगीन लाइटों से सजाया गया और भजन कीर्तन के साथ अलौकिक छप्पन भोग, फूल बंगला के दर्शन भी हुए।
कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित बौहरे वाली देवी मंदिर पर प्रमुख समाजसेवी बौ. विशाल शर्मा, युवा समाजसेवी व तेज तर्रार नेता बौ. प्रशांत शर्मा द्वारा मां भगवती के भव्य फूल बंगला श्रृंगार दर्शन कराये गये वहीं माता को अलौकिक 56 भोग लगाये गये और दर्शनों के लिए उ.प्र. विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति रामवीर उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य/पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, सांसद पत्नी श्रीमती श्वेता चैधरी, पालिकाध्यक्ष श्रीमती डौली माहौर, प्रतिनिधि व भाजपा नेता वासुदेव माहौर एड. सहित तमाम खास व आम भक्तों ने दर्शन कर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर विशाल प्रसादी भी हुई और रात तक भक्तों की भीड उमडती रही।
इस मौके पर व्यापारी नेता अनुरोध शर्मा, ललित शर्मा लब्बू पंडित, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष मुकेश दीक्षित, बबुआ बर्मन, सांसद प्रतिनिधि मुकेश पौरूष, राजेन्द्र शर्मा मसाले वाले, भाजपा नेता संजय सक्सैना, राजू शर्मा, राजा शर्मा, राजू कौशिक, मुवीन खान, इशरार पहलवान, सभासद बौबी गौतम, रज्जनलाल अग्रवाल, देवेन्द्र शर्मा, मनीष अग्रवाल, बौ. दिनेश सारस्वत, जगदीश शर्मा, सतीश शर्मा, संजय शर्मा, मयंक शर्मा, प्रवीन शर्मा, गिरीश शर्मा, सचिन, प्रतीक शर्मा, उदित शर्मा, शानू शर्मा, मयंक शर्मा, राधिका शर्मा, संतोष ओझा, नवीन अरोरा, अतुल अग्रवाल, लखन अग्रवाल, रजत मेहरा, नन्दू मेहरा, अनुपम अग्रवाल, आनन्द खण्डेलवाल, निक्की शर्मा, नीटू शर्मा, रिंकू अग्रवाल, शौर्य शर्मा, मानसी शर्मा, नीलम शर्मा, वैशाली शर्मा, कृष्णा शर्मा, गुड्डी शर्मा, छवि अग्रवाल, प्रीति शर्मा आदि मौजूद थीं।
शरद पूर्णिमा के मौके पर आगरा रोड पर पाॅलीटेक्निक कालेज के पीछे स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल में चंचल सुपारी वाला वृद्ध सेवा चैरीटेबिल ट्रस्ट द्वारा श्री राधा बिहारी जी महाराज व श्री गोपीनाथ महादेव जी का पंचम वार्षिकोत्सव भारी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जहां पूरे भवन को रंगीन लाइटों से सजाया गया वहीं भव्य फूल बंगला व अलौकिक 56 भोग के दर्शन भी हुए जबकि इससे पूर्व श्री राधा बिहारी जी व श्री गोपीनाथ महादेव जी का अभिषेक व रूद्राभिषेक हुआ और संगीतमयी भजन कीर्तन के साथ महाआरती भी हुई। इस मौके पर विशाल प्रसादी (भण्डारा) भी हुआ।
कार्यक्रम की व्यवस्था में ट्रस्ट के अध्यक्ष नन्नूमल गुप्ता सुपारी वाले, मंत्री विनय वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष हरिओम वाष्र्णेय, विजय गुप्ता, श्रीमती राजकुमारी गुप्ता आदि सम्हाले हुए थे। इस अवसर पर रामगोपाल दाल वाले, गंगाशरन वाष्र्णेय मैदा वाले, अशोक वाष्र्णेय लहरा वाले, धर्मेन्द्र वाष्र्णेय लहरा वाले, अरविन्द वाष्र्णेय, नवीन गुप्ता, प्रवीन वाष्र्णेय, रवि वाष्र्णेय, विशाल गांधी, प्रहलाद चूना वाले, ताराचन्द्र माहेश्वरी आदि तमाम लोग मौजूद थे।