Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवा कांग्रेस जनसभा में युवाओं ने भरी हुंकार

युवा कांग्रेस जनसभा में युवाओं ने भरी हुंकार

2016-10-17-6-sspjs-skcकहा-जनता के साथ अन्याय नहीं करेंगे बर्दाश्त
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस ने जो कहा वही किया है और बिना वायदा किये ही किसानों का 70 हजार करोड़ कर्जा माफ किया था। मौजूदा देश और प्रदेश की सरकारें किसानों का ओलावृष्टि एवं सूखा राहत मुआवजा तक नहीं दे पाई हैं तथा पूंजीपतियों का लाखों करोड़ कर्ज माफ कर दिया है जनता के साथ अन्याय को कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
ये विचार राजा का ताल ओम ग्लास के सामने युवक कांग्रेस की आयोजित जनसभा में जिला अनुशासन समिति के चेयरमैन हाजी सईद पटेल ने व्यक्त करते हुये कहा कि कांग्रेस हमेशा देश और जनता के लिये समर्पित रही है। कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि भाजपा नफरत फैलाकर और लोगों की धार्मिक भावनायें भड़काकर कुर्सी हथियाने की राजनीति करती है जिसे जनता जान चुकी है। कांग्रेस ने सूचना का अधिकार कानून सहित तमाम योजनायें जनता की खुशहाली को लागू की। युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव-आगरा मण्डल प्रभारी मोहम्मद उमर फारूक ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया। 18 वर्ष के युवाओं के वोट का अधिकार संचार क्रांति कर से हर हाथ को मोबाइल, इंटरनेट देकर घर बैठकर दुनियां की जानकारी करने का माध्यम दिया। आगे कहा कि युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमानत उल्ला खां एवं प्रदेश प्रभारी हरी कृष्णा के नेतृत्व में पूरी ताकत के साथ जनता के बीच में संघर्षरत है और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार होगी। कार्यक्रम में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश दिवाकर, सतीश अग्रवाल, विस शिकोहाबाद क्षेत्र अध्यक्ष अनिल यादव, लोकसभा क्षेत्र उपाध्यक्ष संदीप यादव, आमिर अली, राजेश कुमार, ब्लाॅक अध्यक्ष शिकोहाबाद कमलेश यादव, रामप्रवेश यादव, दिलीप कठेरिया ने भी सम्बोधन किया। कार्यक्रम में हरी सिंह, विकास शर्मा, अजय कुमार यादव, ललित यादव, प्रदीप झा, नाजिम, फारूक निजाम, शेखर गुप्ता, मोनू यादव, फैजान, हिमायंून अब्बास, फैसल, रामपाल, राजकुमार, चंचल यादव, किशनवीर, सियाराम बघेल, अरविंद यादव, अजीराम यादव, प्रमोद यादव, उमेश कुशवाह, दुर्गेश यादव, रामजीत दिवाकर, पप्पू यादव पप्पी, बन्टू बघेल सहित काफी संख्या में युवा कांग्रेसी मौजूद रहे। अध्यक्षता सुरेश चंद्र यादव व संचालन रामनिवास यादव ने किया।