Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाबा साहब ने नई दिशा व विश्व का सबसे बड़ा संविधान दिया-सीडीओ

बाबा साहब ने नई दिशा व विश्व का सबसे बड़ा संविधान दिया-सीडीओ

2017.04.14 07 ravijansaamnaप्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम लाइव टेलीकास्ट से भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के सपने के अनुरूप देश को डिजिटल इण्डिया व आधुनिक भारत बनाने का किया आहवान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में शासन के निर्देशों के अनुपालन में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर डा. भीमराव अम्बेडकर समारोह तथा डिजिधन व डिजिटल पेमेण्ट समारोह का आयोजन किया गया।

भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर ने देश को आर्थिक स्थिति व आधुनिक भारत का निर्माण का कार्य आजाद के समय से ही शुरू कर दिया था। डिजिटल धन भीम ऐप आदि के माध्यम से भारत में डिजिटल इंडिया के अन्तर्गत सरल सुगम एवं सुविधाजनक पैसों के लेनदेन का कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश की सरकार दोनो ही इस दिशा में कार्य कर प्रदेश व देश को आधुनिक व विकासशील बनाने की ओर दृढ़ संकल्पित है। विकास भवन में आयोजित डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर प्रभारी डीएम व मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने संविधान शिल्पी डा. अम्बेडकर केे चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर अम्बेडकर जयंती व डिजिधन व डिजिटल पेमेण्ट समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान सभी जनपद जनसेवा केन्द्रों, ग्राम पंचायतों, बैकों आदि में भी द्वारा संविधान के जनक डा0 बी0आर0 अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा आमजन को कैशलेस प्रक्रिया, डिजिटल पेमेण्ट के बारे में भी बताया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सामाजिक समरसता को को सुदृढ़ किए जाने तथा साफ सफाई के बारे में आमजन को बताया साथ ही बाबा साहब के विचारों से लोगों को अवगत कराया। विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा डिजिधन व डिजिटल पेमेण्ट आदि प्रक्रिया को आमजन को बताया तथा पम्पलेट, साहित्य आदि बांट कर डिजिटल पेमेण्ट की तरफ प्रोत्साहित किया तथा यह कहा कि डिजिटल पेमेण्ट सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में चलाई जाने वाली भीम योजना महत्वपूर्ण योजना है जिसमें आम आदमी अधिक से अधिक जुड़े। सिम्बाॅल आफ नालेज व भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती व डिजिटल पेमेण्ट व डिजिधन समारोह में उपस्थितजनों ने देश के मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का राष्ट्र के नाम राष्ट्रीय प्रसारण का भी लाइव टेलीकास्ट सम्बोधन भी अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों आदि ने बढ़ चढ़कर गंभीरता के साथ सुना। मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डा. अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर आधुनिक भारत के ऐसे महान निर्माता रहे है जिन्होंने आजादी के पहले से ही देश को आधुनिक बनाने का काम शुरू कर दिया था। डिजिटल इंडिया व आधुनिक भारत उनका एक सपना है। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर ने समाज के अनेक बुराईयों, प्रताड़ना का डट का सामना किया तथा अपने जीवन में मन की कटुता को बाहर नही आने दिया और न ही बदले का भाव संविधान, वाणी, अधिकार व कार्य क्षेत्र में प्रकट हुआ। शिवजी ने जहर एक दिन पिया लेकिन परमपूज्य बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर हर दिन हर पल जहर पीते रहे परन्तु बदले में बाबा साहब ने हमेशा अमृत बरसा किया। बाबा साहब डा. अम्बेडकर महामानव का महान भाव की दीक्षा भूमि नागपुर से प्रेरणा, नवजीवन के साथ ही व्यवस्थाओं के संचालन की ऊर्जा मिली साथ ही नये काम करने की भी प्रेरणा, अनंत ऊर्जा व सोच मिली। बाबा साहब का सपना समाज व देश विकास की ऊचाईयों पर पहुंचे राष्ट्रीय एकता व अखण्डता व भाईचारा में निरंतर वृद्धि हो। डिजिटल पेमेण्ट देश को ईमानदार बनाने का एक माध्यम है। नये भारत का आर्थिक चैमुखी विकास उन्नति आदि सोच में बाबा साहब के महत्वपूर्ण योगदान को कोई भी नही नकार सकता। 21वीं सदी ज्ञान की सदी है। मानव युग को ज्ञान व नेतृत्व देने का अवसर है। भारत डिजिटल इंडिया की दिशा में काम कर रहा है। उसका एक अंग डिजिधन है। डिजिधन, निजीधन गरीब की आवाज बनेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने विस्तार से सरकार की कल्याणकारी विकास की योजनाओं के साथ ही डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन संघर्ष के संबंध में विस्तार से लाइव टेलीकास्ट सम्बोधन में कही। जिसे उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियो ने गंभीरता से सुना। मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने संविधान शिल्पी भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा विश्व के सबसे बडे़ लोकतन्त्र के संविधान के निर्माण में भूमिका को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने देश को नई दिशा और दुनियाॅं का सबसे बड़ा संविधान दिया जिसके लिए सम्पूर्ण राष्ट्र उनका ऋणी है। भारतरत्न डा0 अम्बेडकर के जीवन दर्शन को लोकतन्त्र की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए कहा कि शासन के निर्देशों के अनुक्रम में समरसता दिवस डिजिटल पेमेण्ट व डिजिधन समारोह मनाया जा रहा है। किसी भी समाज के चैमुखी विकास के लिए आर्थिक सामाजिक व राजनीतिक रूप से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान की जरूरत है इसके लिए सरकार ने कल्याणकारी अनेकों योजनाएं व संकल्पों को मूर्तरूप दिया है। उद्देश्य जिनका समाज के सभी वर्गों को लाभ दिलाना है। गरीबों को गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए बाबा साहब ने शिक्षित बनों, सुसंगठित बनो तथा संघर्ष करो का नारा दिया। शिक्षा के साथ कौशल के भी महत्व को उन्होंने आगे रखा वर्तमान में जो भी सरकारें, शासन व प्रशासन चलाया जा रहा है वह डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाए गए कानून के अधीन की कार्य कर रहा है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे डा. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं विशेष कर भीम मोबाइल एप का इस्तेमाल करें। भीम एप को गूगल प्ले स्टोर से उस मोबाइल में डाउनलोड करें जिसमें वो सिम लगी हो जिसका नबंर बैंक एकाउंड में रजिस्टर है। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद भीम एप द्वारा ट्रांजिस्टन शुरू कर सकते है। प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री की वीजन से पूरे देश को वैज्ञानिक विचारधारा डिजिटल पेमेण्ट से जोड़े तथा देश को स्वच्छ व खूबसूरत बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। इस मौके पर डीडीओ आरआर मिश्रा, पीओ नेडा राधेश्याम, अनूप सचान, युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव ने भी बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पाठ पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा लोगों का आह्वान किया कि शुरू हो रहे डिजिटल पेमेण्ट भीम मोबाइल एप से खुद को जोड़े तथा डिजिटल इंडिया के सरल सुगम एवं सुन्दरजनक पैसे की लेनदेन प्रक्रिया को आगे बढ़ायें। डीडीओ आरआर मिश्रा ने कहा कि भीम मोबाइल एप का पूरा नाम भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है इस एप के द्वारा किये गये ट्रान्जेक्शन में कोई भी शुल्क देय नही है। एलडीएम बैंकर्स जीपी भारती, आईसीआईसीआई शरद कुमार गुप्ता, एनआईसी के विज्ञान अधिकारी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय ने भीम एप तथा डिजिटल धन के फायदे के बारे में विस्तार से बताया। डिजिधन व डिजिटल पेमेण्ट व अम्बेडकर जयंती समारोह में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में डा. अम्बेडकर डिजिटल पेमेण्ट, भीम एप, भारतीय संविधान के बारे में भी प्रश्न उत्तर पूछें गये। उत्तरों का सही जबाव देने के लिए बीएसए शाहीन, रमाकांत पाण्डेय, सत्येन्द्र कुमार कुशवाहा, दीपक कुमार सहित करीब आधा दर्जन सफाई कर्मचारियों ने भी प्रश्नों के उत्तर को ठीक बताया। इसके लिए उन्हें सीडीओ ने मंच पर बुलाकर सभी को सम्मानित किया। इसके अलावा भीमराव अम्बेडकर की स्मृति में मुम्बई से डा. अम्बेडकर स्मृति चिन्ह से सम्मानित कंचन मिश्रा को सीडीओ ने पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मानित किया। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, डीआईओएस प्रेम प्रकाश मौर्य, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजेता, होमगार्ड कमाण्डेंट सत्येन्द्र कुमार, सहायक निदेशक बचत विपिन पाण्डेय, समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी आदि अधिकारियों सहित व्यायाम टीचर नीतू कटियार, डा. राजेश शर्मा, मो. अंसार, प्रीती सिंह आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।