Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा राजकीय बीज भण्डार

अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा राजकीय बीज भण्डार

2017.04.14 08 ravijansaamnaशिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील के शिवली कस्बे के कई सरकारी इमारते गिरने की हालत में है। मजबूरी में इन्ही इमारतों में बैठ कर कर्मचारी को काम करना पड़ता है वहीं इन सरकारी इमारतों  में आपदा प्रबंधन का भी कोई इंतजाम नही किया गया है। ऐसा ही नजारा शिवली क्षेत्र में बने राजकीय बीज भण्डार लगभग चालीस साल पहले बनवाया गया था।  डेढ़ दशक से बीज भण्डार गिरने की हालत में है इसके बावजूद भी कर्मचारियों को इसी में बैठकर काम करना पड़ता है।  एक अहम बात ये भी है कि बरसात के मौसम में तो बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है चारो तरफ जल भराव की स्थित बन जाती है राजकीय बीज भण्डार में जाने के लिये बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। जर्जर इमारत होने की वजह से बरसात के समय इमारतों में जल छतों से टपकता नजर आता है। वही कई सालों से लगा राजकीय बीज भण्डार का बोर्ड भी जंग खा रहा है अब तो समझ भी नही आता है कि यहाँ पर कोई राजकीय बीज भण्डार की इमारत भी है। राजकीय बीज भंडार के प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया फिर भी अधिकारी अनसुना कर रहे है बिल्डिंग जर्जर हालत में खड़ी है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।