Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंगों द्वारा प्रधान को जान से मारने की धमकी

दबंगों द्वारा प्रधान को जान से मारने की धमकी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव चन्द्रगढ़ी के प्रधान रामरतन सिंह ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि गांव के ही कुछ दबंग लोग उनका अपहरण या हत्या कर सकते हैं। इतना ही उन्हें व उनके परिजनों को भी झूंठे मुकद्दमे में फंसा सकते हैं। प्रधान ने पत्र में कहा है कि प्रधानी चुनाव की रंजिश के कारण यह सब कुछ हो रहा है। प्रधान ने कहा है कि यह दबंग लोग गुन्डा व भूमाफिया किस्म के हैं। जो ग्राम सभा की भूमि, पोखर, मरघट, आबादी, खाद के गड्डों तथा आम रास्तों जैसी जमीनों पर अवैध कब्जे आयेदिन करते रहते हैं और जब इन दबंगों से मना किया जाता है यह जान से मारने की धमकी देते हैं और लड़ने को आमदा हो जाते हैं।