बाबा साहब एक जाति धर्म के नहीं पूरे भारत के थे-सांसद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई द्वारा आज पं. दीनदयाल उपाध्याय सप्ताह के तहत भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर जी का अलीगढ रोड स्थित कोठीवाल धर्मशाला में जन्म जयन्ती मनाई गई। आगरा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया ने अलीगढ रोड स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचकर अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हाथरस सांसद राजेश दिवाकर व विशिष्ट अतिथि के रूप में सिकन्द्राराऊ विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह राना, सदर विधायक श्री हरीशंकर माहौर व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामवीर सिंह परमार, ब्रज क्षेत्र मंत्री नत्थू सिंह, भगवानदास माहौर मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय ने की। सभी अतिथियों का भाजपा नेता नरायण लाल व ऊषा देवी ने भगवान के छविचित्र का अगोछा देकर स्वागत किया। नगर कमेटी द्वारा इस कार्यक्रम की भव्यता के लिये कई दिनों से प्रयास किया जा रहा था जिसकी तारीफ सभी अतिथियों ने की। कार्यक्रम में बाबा तेरा मिशन अधूरा-मोदी व योगी जी करेंगे पूरा, बाबा साहब अमर रहे, पं. दीनदयाल उपाध्याय अमर रहे जैसे नारों से माहौल गुंजायमान हो गया। कार्यक्रम की शुरूआत बाबा भीमराव अम्बेडकर व पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के छविचित्रों पर माल्यार्पण व दीपक जलाकर हुई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद राजेश दिवाकर ने कहा कि बाबा साहब एक दलित चिंतक थे। अम्बेडकर जी ने कानून मंत्री रहते हुए भारत का संविधान लिखा और एक नये व उज्जवल भारत की नींव रखी। आज हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। बाबा साहब का सपना था कि अंतिम पंक्ति में बैठा व्यक्ति, दलित, गरीब भी तरक्की करे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भारतीय संविधान को लिखा। हम सभी को उनकी जीवनी पढनी चाहिए। बाबा साहब जैसे महापुरूष एक धर्म व एक जाति के नहीं थे। वह सम्पूर्ण भारत के प्रेरणाश्रोत थे। हाथरस विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि आज मेरे विधायक बनने का सबसे बडा कारण बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान है। उन्होंने इस प्रकार संविधान की रचना की कि सभी को उसका हक मिले। आज जो दलित-वंचित लोग आगे बढ रहे हैं उसका मुख्य कारण बाबा साहब हैं। इसका श्रेय उनको जाता है। सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राना ने कहा कि आज बाबा साहब के सपनों को पूरा करने के लिये प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी वचनवद्ध है। इसी का नतीजा है कि गरीबों के लिये मोदी जी ने उज्जवला योजना, मुद्रा ऋण योजना, सुकन्या योजना, बेटी पढाओ-बेटी बचाओ जैसी अनेकों योजना चला रखी है। जिनका लाभ इन गरीब लोगों को मिल रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार ने कहा कि बाबा साहब समाज के चिंतक थे। वह चाहते थे कि आने वाले समय में सभी को समान अधिकार मिले। बाबा साहब ने संविधान के अलावा अनेकों ऐसे सामाजिक कार्य किये जिनकी वजह से आज लोकतंत्र आगे बढ रहा है और सभी को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता है। अंत में भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय ने सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं कार्यक्रम में आने के लिये आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को ब्रज क्षेत्र मंत्री नत्थी सिंह, भगवानदास माहौर, मोरमुकुट गुप्ता, देवेन्द्र शर्मा, रामकुमार माहेश्वरी, गिर्राजकिशोर वशिष्ठ, नगर मीडिया प्रभारी यतेन्द्र वाष्र्णेय, संजय सक्सैना आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में एस.पी.एस. चैहान, दिलीप पोद्दार, श्रीनिवास शर्मा, मुकेश पौरूष, नवीन शर्मा, अंकित बंसल, गौरव आर्य, अंकित गौड, धीरज जैन, नवीन शर्मा, सुरेश चैधरी, रमेश राजपूत, अखिलेश गुप्ता, मनोज अग्निहोत्री, रामवीर भैयाजी, सुनीता मिश्रा, ऊषा देवी, ज्योति गौतम, सुनील पंडित, भीकम सिंह चैहान, सुभाष सेंगर, संदीप शर्मा, विजय वर्मा, रिषी सिंह, जुगनू, अविनाश तिवारी, अनुराग अग्निहोत्री, शरद माहेश्वरी, गौरवकांत शर्मा, विश्वनाथ आर्य, दिलीप चैधरी, विष्णु गौतम, उद्धवकृष्ण शर्मा, मुकेश सौनी, अशोक कुमार, अमित गुप्ता, जितेन्द्र वाष्र्णेय प्रधान, संतोष जोशी, मा. सत्यपाल सिंह, राजपाल दिसवार एड., मनोज शर्मा आदि लोग मौजूद थे।