घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी पश्चिमी, जनता महाविद्यालय के बगल में महर्षि वाल्मिीकि जयन्ती धूम धाम से मनाई गई। इस मौके पर कस्बे में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती पर आयोजित किये गये समारोह में बोलते हुए पालिकाध्यक्ष संजय सचान ने बाल्मीकि समाज के उत्थान के लिये कहा जो बनेगा वह करेंगे। उन्होंने बताया कि महर्षि बाल्मीकि ने समाज के लोगों की दिशा व दशा दोनों बदल दी। जयन्ती शुरू होने से पहले पालिकाध्यक्ष संजय सचान के साथ अन्य लोगों ने महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने महर्षि बाल्मीकि द्वारा मानव समाज की भलाई के लिये प्रयासों पर रोशनी डालते हुए वाल्मीकि जी ने रामायण पर बहुत कुछ कहा है। उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मीकि को मानने से ज्यादा उनकी कही गई बातों को मानें तो समाज के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक व शैक्षिक उत्थान को कोई नहीं रोक सकता। इससे पूर्व जयंती के आयोजकों ने भी जयंती के आयोजकों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए महर्शि बाल्मीकि समाज का मसीहा बताया। बाल्मीकि समाज के लोगों ने कस्बे के प्रमुख मार्गों से नाचते हुए जुलूस निकालने के साथ जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई।