Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेल्स मैनेजर की हत्या मामले में थाने पहुंचे भाजपाई

सेल्स मैनेजर की हत्या मामले में थाने पहुंचे भाजपाई

30 लाख न देने पर रोहित की हत्या का आरोप पत्नी सहित 5 नामजद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पत्नी से चल रहे विवाद व दहेज उत्पीड़न के मामले के बाद रिलायंस जियो कम्पनी के सेल्स मैनेजर की बीती रात्रि को इण्डस्ट्रियल एरिया में मिली लाश की घटना से जहां भारी हड़कम्प मच गया वहीं थाना हाथरस गेट में पत्नी सहित 5 लोगों के खिलाफ चौथ मांगने व हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है तथा उक्त मामले में कड़ी कार्यवाही किये जाने को लेकर आज सांसद, विधायक भी थाना हाथरस गेट पहुंचे। उल्लेखनीय है कि शहर के अलीगढ रोड स्थित थाना हाथरस गेट क्षेत्र के साकेत कालौनी निवासी रोहित अग्रवाल पुत्र स्व. महावीर अग्रवाल की शादी गत 14 नवम्बर 2016 को साकेत कालौनी के ही मंदिर के पास निवासी दीप्ती गोयल पुत्री महेशचन्द्र गोयल से हुई थी। रोहित अग्रवाल रिलायंस जियो कम्पनी के कार्यालय जमुना बाग अलीगढ रोड पर सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात था और कल सुबह ड्यूटी पर गया था लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा और रात को उसकी लाश इण्डस्ट्रियल एरिया में पडी मिली थी। सूचना पर परिजन व पुलिस अधिकारी पहुंच गये थे और शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। उक्त घटना की रिपोर्ट थाना हाथरस गेट में मृतक के भाई राहुल अग्रवाल ने दर्ज करा दी है जिसमें कहा गया है कि शादी के बाद से ही दीप्ती गोयल घर में क्लेश करने लगी थी और उसका चाल चलन भी ठीक नहीं था तथा दीप्ती गोयल की मां श्रीमती मंजू देवी, पिता महेशचन्द्र व भाई राहुल आयेदिन उसके घर पर आकर उसकी मां व भाई से बदसलूकी करते थे तथा 26 फरवरी को उसके परिजन दीप्ती गोयल को अपने साथ लिवा ले गये थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि दीप्ती गोयल व उसकी मां, पिता व भाई उसके परिजनों से 30 लाख रूपयों की मांग कर रहे थे और रूपये न देने पर झूंठे मुकद्दमों में फंसाने व मारने की धमकी दे रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि 8-10 दिन पूर्व दीप्ती व उसके परिजन व मौसी मोनिका घर पर आये और 30 लाख रूपये मांगने लगे तथा मारने की धमकी दी और कल जब उसका भाई ड्यूटी गया तो लौटकर वापस नहीं आया और उसकी लाश मिली। रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 लाख रूपये न देने पर उक्त नामजदों ने उसके भाई की हत्या कर दी। रिपोर्ट में मृतक की पत्नी दीप्ती गोयल, सास मंजू देवी, ससुर महेशचन्द्र गोयल, साला राहुल व उसकी मौसी मोनिका को नामजद किया गया है। उक्त सम्बंध में थाना हाथरस गेट प्रभारी रजनेश तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घटना की छानवीन शुरू कर दी है लेकिन आरोपी अभी फरार हैं। उक्त हत्याकाण्ड मामले को लेकर आज भाजपा सांसद राजेश दिवाकर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार, पूर्व शहराध्यक्ष अशोक अग्रवाल, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनीत आर्य आदि तमाम भाजपाई थाना हाथरस गेट पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने को कहा।