Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिवली से माती जाने को रोज हांफते सैकड़ों यात्री

शिवली से माती जाने को रोज हांफते सैकड़ों यात्री

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों की उदासीनता के चलते शिवली से माती तक सीधा साधन उपलब्ध न कराये जाने से क्षेत्र के लोगों को माती मुख्यालय तक पहुँचने के लिए भारी समस्या से होकर जाना पड़ रहा है। जिले का मुख्यालय माती होने के साथ साथ न्यायिक अदालत भी माती में संचालन होने के कारण प्रतिदिन हजारो लोगों का आवागमन होता है इतनी समस्या होने के बाद भी राहगीरो को समस्या से निजात नही मिल पा रहा है इसका एक कारण परिवहन विभाग   अधिकारियों के उदासीनता का कारण भी दिखाई पड़ रहा है। अधिकारियों ने शिवली माती मार्ग से मुँह मोड़ रखा है इसी वजह से राहगीरो को मुसीबत का सामना करके माती मुख्यालय तक पंहुच पा रहे है। एक खास बात ये भी है कि जिले के सभी विभाग कार्यलय माती में स्थित है इसी के चलते अधिकारियों   कर्मचारियों व ग्रामीणों के साथ साथ वादकारी का भी प्रतिदिन माती मुख्यालय तक जाने का आवागमन बना रहता है। शिवली से माती पंहुचने के लिये पहले शिवली से रूरा तक प्राइवेट बस का सहारा लेना पड़ता है उसके बाद करीब दो किलो मीटर पैदल सफर करके क्रासिंग पार करके टेम्पो से रूरा से अकबरपुर तक पहुँच पाते है। उसके बाद करीब पांच सौ मीटर चलने के बाद माती टेम्पो मिलती है। राहगीरो को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उसके बाद भी परिवहन अधिकारी मुँह मोड़े हुये है। वही दैनिक राहगीरों ने बताया कि शिवली से माती के लिए सीधे साधन मिले तो वक्त भी बचे उसके साथ वापस आने के लिए दर दर भटकना न पड़े।