गंदगी और जलभराव से ग्रामीणों का निकलना हुआ मुश्किल
ग्रामीणों ने की गांव में विकास कार्य कराने की मांग
टूंडला, जन सामना संवाददाता। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद क्षेत्रवासियों में विकास की आस जगने लगी है। गंदगी और जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य कराने की मांग की है।
नारखी क्षेत्र का गांव नया बांस आज भी दुर्दशा का शिकार है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदे पानी की निकासी को नालियां नहीं हैं। वहीं मार्ग कच्चे पडे हैं। जिसकी वजह से गांव का गंदा पानी कच्चे मार्ग पर भर जाता है। इससे मार्ग में जलभराव होने के कारण यातायात अवरूद्ध हो जाता है। कई बार तहसील दिवस में इस समस्या से निजात दिलवाए जाने की मांग की गई लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि रात से आने वाले लोग इस कीचड में गिर जाते हैं। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पडता है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इस समस्या से निजात नहीं दिलाई गई तो मजबूरन उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पडेगा। इसकी जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की होगी। चेतावनी देने वालों में नारायन सिंह बघेल, नेत्रपाल, महेश चन्द्र, बृजकिशोर, सोबरन सिंह, कृष्णगोपाल, दिनेश चन्द्र, बालवीर शर्मा, कालीचरन, हरीशंकर, कुंवरपाल, गयाप्रसाद, नरेश बघेल, मुकेश बघेल, भूपेन्द्र, रिषी बघेल, रंजीत, सुखराम बघेल, करू बघेल आदि प्रमुख हैं।