Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रभारी डीएम ने तहसील दिवस में सुनी फरियादियों की फरियाद

प्रभारी डीएम ने तहसील दिवस में सुनी फरियादियों की फरियाद

2017.04.18 02 ravijansaamna
तहसील दिवस में फरियाद सुनते प्रभारी डीएम

प्रभारी डीएम तहसील दिवस श्रम अधिकारी की अनुपस्थिति तथा पूर्ति कार्यालय, जलनिगम से संबंधित बड़ी संख्या में आई शिकायती व समस्याओं पर गंभीर, शिकायतों का तत्काल निराकरण के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद स्तरीय तहसील दिवस प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ केके गुप्ता की अध्यक्षता में तहसील भोगनीपुर में आयोजित किया गया। फरियादियों की फरियाद सुनते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी उच्च अधिकारी तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में कतई कोताई न बरतें। समस्याओं के निराकरण में मानवीय संवेदनाओं के साथ ही शिकायत की गम्भीरता को समझें, किसी भी दशा में फरियादियों का शिकायती पत्र लम्बित न रहे। प्रभारी जिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर श्रम विभाग के अधिकारी की अनुपस्थिति व बड़ी संख्या में जिला पूर्ति कार्यालय व जलनिगम की शिकायतें आने पर गंभीर दिखे। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। जिसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जायें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अपने कार्यालय से संबंधी विशेष कर कोटेदारों द्वारा समय से राशन वितरण में मनमानी करने तथा राशन कार्डो में नाम को सही कराने पर जैसे प्रकरणों को का निराकरण करें। अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि उनके यहां प्रकरण लंबित है जिसका तत्काल निराकरण कर रिपोर्ट दे दे। तहसील दिवस में आए भोगनीपुर के एक अधिवक्ता ने फरियाद करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी से कहा कि राजीव नगर वार्ड में मेरे घर के सामने पानी भरा रहता है जल निकासी की समस्या दूर करे इस पर ईओ द्वारा बताया गया कि इनके यहां की समस्या का एक बार निस्तारण हो चुका है। जिस पर इन्होंने हस्ताक्षर कर संतुष्टी भी दी है। पुनः दिखवा लिया जायेगा। मीनापुर की एक महिला ने बताया कि किसी ने नाले व चकरोड खेत में नाली को भी मिला लिया है। अब फसले नही है। अतः सीमांकन करके समस्या का निस्तारण करा ले। अकोड़ी की एक महिला ने बताया कि राशन कार्ड में उसकी बेटी सुशीला देवी के स्थान पर सीता देवी लिख दिया गया है जिसको ठीक करा दे। ग्राम अहरौली शेख के एक व्यक्ति ने कहा कि उसके घर के सामने एक वर्ष से अधिक लगे हैंडपंप खराब पड़े है। पानी की समस्या है। इसके अलावा कई समस्याओं पर प्रभारी जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिये कि वे तहसील दिवस में आये फरियादियों की समस्या का निराकरण समय से संबंधित विभाग के अधिकारियों से करवा ले। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर, एसडीएम आरपी त्रिपाठी, सीओ दिनेश यादव, तहसीलदार, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी/डीएलओ फतेहबहादुर रावत, डीएसओ सीमा त्रिपाठी, डीपीओ राकेश यादव, उप निदेशक कृषि, अधिशासी अभियंता विद्युत, ईओ, मंडी समिति, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, बीएसए शाहीन, समाज कल्याण अधिकारी, डीपीआरओ आदि सहित कई जनपद स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।