ग्रीन पार्क में होने वाले मैच को लेकर आईपीएल कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा
कानपुर, महेंद्र कुमार। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में 10 एवं 13 मई को आईपीएल मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ग्रीनपार्क पहुंचे। जहां उन्होंने खेल विभाग और यूपीसीए के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की प्रगति जानी। पत्रकारों से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि आपीएल अपने आप में अलग तरह टूर्नामेंट है, उत्तर प्रदेश को सौभाग्य मिला है। इसे आयोजित करने का और इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है। समय से मैच की तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी ताकि इसका सफल आयोजन हो। उन्होंने कहा कि 10 मई को यूपी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के अभिनन्दन के लिए समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें टेस्ट में पद्रार्पण करने वाले कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। वही उन्होंने इस बार ग्रीनपार्क में कई बालीवुड सितारों के भी मैच देखने आने की सम्भवनाये भी जताई। उन्होंने बताया कि मैच के आयोजन के लिए यूपी सरकार मदद कर रही है, खेलमंत्री चेतन चैहान जो की खुद एक खिलाड़ी रहे है उनका विशेष सहयोग मिल रहा है।