Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पट्टेदार की जमीन को स्वयं ही जोत रहा था शिकायतकर्ता

पट्टेदार की जमीन को स्वयं ही जोत रहा था शिकायतकर्ता

जमीन पर पट्टेदार का कब्जा कराने की हुई थी शिकायत
एसडीएम ने दूसरे लेखपाल से कराई खेत की पैमाइश
टूंडला, जन सामना संवाददाता। लेखपाल द्वारा मिलीभगत कर पट्टेदार को दूसरे की जमीन दिए जाने की शिकायत झूठी निकली। एसडीएम की जांच में शिकायतकर्ता स्वयं ही दोषी पाया गया। तहसील क्षेत्र के गांव चिलासनी निवासी रामवीर पुत्र नेत्रपाल ने तहसील दिवस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने लेखपाल द्वारा अपनी भूमि को पट्टेदार महावीर पुत्र दौजी को देने की बात कही थी। शिकायत के आधार पर एसडीएम स्वयं मामले की जांच करने चिलासनी पहुंचे। जहां उन्होंने दूसरे क्षेत्र के लेखपाल खजान सिंह से खेत की पैमाइश कराई। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा 15 की जगह 24 बीघा जमीन जोते जाने का मामला सामने आया। वहीं जानकारी हुई कि पट्टेदार महावीर खेत नहीं जोत रहा है। उसके खेत को रामवीर द्वारा जोता जा रहा है। एसडीएम ने शिकायतकर्ता के खेत की पैमाइश कराकर शिकायत को दूर कर दिया। वहीं पट्टेदार महावीर ने झूठी शिकायत करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम संगमलाल यादव का कहना है कि शिकायतकर्ता झूठी शिकायत कर रहा था। मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया गया। झूठी शिकायत करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।