Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम व एसएसपी के सामने दर्ज हुई दो सौ शिकायतें

डीएम व एसएसपी के सामने दर्ज हुई दो सौ शिकायतें

2017.04.18 09 ravijansaamnaतहसील दिवस में मौके पर निस्तारित हई 12 शिकायतें
फिरोजाबाद/टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा और एसएसपी अजय कुमार ने जन समस्याएं और शिकायतें सुनीं। तहसील सदर में दो सौ ज्यादा शिकायतें दर्ज कराईं गई। जिनमें 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतें जांच के लिए संबंधित विभागों को भेजी गई हैं। वहीं टूण्डला तहसील दिवस में पेयजल संकट की शिकायतें छाईं रहीं। इस दौरान पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। तहसील सदर सभागार में तहसील दिवस के दौरान अधिकांश शिकायतें पुलिस उत्पीडन, राजस्व और आपूर्ति विभाग से संबंधित थीं। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही एक दर्जन शिकायतों का निस्तारण करा दिया। तहसील दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रभांशु श्रीवास्तव, उपजिला सदर रविन्द्र कुमार मांदड, नगर मजिस्ट्रेट सहित जिला स्तरीय समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं टूण्डला में आयोजित तहसील दिवस एसडीएम संगम लाल यादव की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने शिकायतें सुनीं। दोपहर को पहुंचे नगला कुम्हारान के दर्जनों महिला-पुरुषों ने पेयजल किल्लत को लेकर हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में एक भी हैंडपंप ठीक नहीं है। वहीं टंकी से पानी की सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन पानी शुरू करने के साथ ही जगह-जगह से टूट गई। जिसे ठीक नहीं कराया गया। कई बार पाइप लाइन को ठीक कराने के लिए अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एसडीएम ने पाइप लाइन ठीक कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। वहीं नगरवासियों ने भी नगर में लगे हैंडपंपों को दुरुस्त कराने की मांग की। तहसील दिवस में एसडीएम संगम लाल यादव ने नगर क्षेत्र के खराब हैंडपंपों को ठीक कराने के लिए पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं देहात क्षेत्रों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए जल निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। तहसील दिवस में 37 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।