चाइना झालरों की होली जलायी-की तीखी नारेबाजी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मानव सेवा समिति के संरक्षक अमित गुप्ता व अध्यक्ष पंकज गुप्ता के संयुक्त नेतृत्व में चाइना आयटमों का जुलूस निकालकर गांधी पार्क चैराहे पर होली जलाई गई और चीन देश के खिलाफ तीखी नारेबाजी की गयी।
मानव सेवा समिति के तत्वावधान में शहर के तमाम सामाजिक संगठनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और चीन सामानों का बहिष्कार करने को मुहिम में अपना समर्थन दिया। इस दौरान उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष महेश पूरन व सवर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय ने कहा कि हमारे देश के दुश्मन पाकिस्तान के सुख दुख का रणनीतिकार चीन हमारे देश के उद्योग धंधों को चैपट करने में लगा है। चीनी आयटमों जैसे पटाखे, चाइना बिजली की झालर व अन्य आयटमों का देशहित में पूरी तरह से इनका बहिष्कार करना चाहिये। संकल्प वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुगम शिवहरे से कहा कि हम सब शहरवासियों को एकजुट होकर चीनी आयटमों का विरोध करना चाहिये। चीनी आयटमों ने हमारे देश के छोटे उद्योगों पर बहुत बड़ा कुठाराघात किया है। नेतृत्व कर रहे अमित गुप्ता व पंकज गुप्ता ने कहा कि शहर में चीनी आयटमों का बहिष्कार की मुहिम चलाई जा रही है। हम सब व्यापारियों को चीनी आयटमों का पूर्ण रूप से न बेचने व न खरीदने की शपथ लेनी चाहिये ताकि शहर फिरोजाबाद में पूर्ण रूप से चाइना आयटमों पर रोक लग सके। इसमें जिला प्रशासन से भी पहल करने की मांग की। इस दौरान प्रमुख रूप से रामू गुप्ता, अंकित तिवारी, विकास पालीवाल, जीतेश अग्रवाल, पंकज वाष्र्णेय, कु. शियाशी शर्मा, अमित शर्मा, केके जाटव, अमर सिंह, सोनू प्रजापति, विशाल दीक्षित, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, अनिल गुप्ता, अतुल बसलस, सुरेश मिश्रा, आनन्द गुप्ता, जावेद कुरैशी, लोकेश गुप्ता, ठा. विजय सिंह, टाॅकी पंडित कुमार आदि मौजूद रहे।