तहसील दिवस में गैरहाजिर अधिशासी अभियंता सिंचाई, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी का वेतन रोकने तथा उपायुक्त उद्योग, पीओ डूडा का जबाब-तलब करने के निर्देश
हाथरस। आज सिकन्दराराऊ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में दर्ज 187 प्रार्थना पत्रों में से 61 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई। डीएम ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिये शासन एवं प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। तहसील दिवस में गैरहाजिर अधिशासी अभियंता सिंचाई, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी का वेतन रोकने तथा उपायुक्त उद्योग, पीओ डूडा का जबाब-तलब करने के निर्देश दिये। आज जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जावेद अख्तर जैदी, एसडीएम केहरी सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ सिकन्दराराऊ में आयोजित तहसील दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के बारे में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने विगत तहसील दिवसों के 60 निस्तारित मामलों का सत्यापन करने हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा मोबाइल फोन पर शिकायतकर्ता से पूंछताछ करके शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के बारे में तस्दीक की। डीएम तथा एसपी ने 15 काश्तकारों को मृदा स्वास्थ परीक्षण कार्ड प्रदान किये। जिला अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने जांच करके 57 दिव्यांगों को विकलांग प्रमाणपत्र प्रदानकर राहत दी। जिलाधिकारी ने विवाद रहित और अपराध रहित जिला बनाने के लिये जिला प्रशासन की प्रतिबद्धतर व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जमीन से संबंधित छोटे-मोटे विवाद थाना दिवस में निपटायें जायें। उन्होंने शासन की प्राथमिकता के अनुसार लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को पहुॅचाने के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिये और कहा कि वे सप्ताह में कम से कम तीन दिन फील्ड विजिट कर उन्हें रिपोर्ट दें। तहसील दिवस में अगसौली के रनवीर सिंह ने गाॅव में सिंचाई नाले पर क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कराने, सिकन्दराराऊ के मुहरपाल सिंह ने नौखेल संपर्क मार्ग पर मकान की छत से होकर जाने वाली विद्युत लाईन हटाने, नगला कलुआ के किशन लाल ने नलकूप कनैक्शन का बिल जमा कराने के बाबजूद रसीद न मिलने, जरैरा के रामकुमार कौशिक ने सरकारी चक रोड निकालने, नगला रती के सुरेश चन्द्र ने गाॅव में अवैध रूप से निकल की फैक्टरी बन्द कराने, नगला कलुआ की मुन्नी देवी ने कुंदनपुर में बम्बे का पानी से फसल का नुकसान होने को देखते हुए पुलिया बनबाने के बारे में प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर राहत दिलाने की गुहार लगाने पर डीएम ने सभी प्रार्थनापत्रों को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित एक सप्ताह में निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुॅचाने हेतु कडे निर्देश दिये। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को फार्म उपलब्ध कराये गये। कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किसानों को आधुनिक ढंग से खेतीबाडी करने, फसल उत्पादन में वृद्धि हेतु वैज्ञानिक तौर-तरीके अपनाने तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओें में होने वाले रोगों तथा उनके निदान हेतु आवश्यक उपायों के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी गयी। तहसील दिवस में परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, डीडीओ मंजू श्रीवास्तव, तहसीलदार राजीव राज, डीआईओ यतीशचन्द्र गुप्ता, सीवीओ डा0 डीके शर्मा, डीआईओएस जेके मलिक, उप निदेशक कृषि रामप्रताप, एआर काॅपरेटिव उदयभानु सिंह, बीएसए रेखा सुमन, सेवायोजन अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, मत्स्य अधिकारी डा0 टी.कुमार, अल्पसंख्यक अधिकारी जितेन्द्र कुमार, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्रीमती डाॅली, विकलांगजन विकास अधिकारी प्रतिभा पाल के अलावा विद्युत, पीडब्लूडी, जलनिगम, सिचाई,नलकूप,ग्रामीण अभियत्रण विभाग के अभियन्ता तथा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।