Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्टेशन रोड स्थित कांच इकाइयों में काम बंद कराने पहुंचे श्रमिक

स्टेशन रोड स्थित कांच इकाइयों में काम बंद कराने पहुंचे श्रमिक

2017.04.19 14 ravijansaamna
कारखाने के बाहर नारेबाजी करते मजदूर

आठ घंटे से ज्यादा काम कराने का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी की चूडी इकाइयों में आठ घंटे से ज्यादा समय तक काम कराने के मुददे पर कुछ कांच श्रमिकों ने स्टेशन रोड स्थित कई कांच इकाइयों में हंगामा कर काम बंद कराने का प्रयास किया। सुहागनगरी की कांच इकाइयों खास तौर पर चूडी कारखानों में श्रमिकों से निर्धारित अवधि आठ घंटे से ज्यादा काम चलाने का मामला गर्माता दिख रहा है। मंगलवार को जहां श्रमिकों ने कई कारखानों में काम बंद कराने का प्रयास किया वहीं आज दोपहर लगभग दो बजे दर्जनों की संख्या में स्टेशन रोड स्थित इरफान ग्लास, अंसार ग्लास आदि कारखानों के बाहर एकत्रित कांच श्रमिकों ने काम बंद कराने का प्रयास किया। हालांकि कारखाने का फाटक नहीं खुलने के कारण श्रमिकों की काम बंद कराने की मंशा पूरी नहीं हुई लेकिन कुछ देर के लिए कारखानों में हडकंप की स्थिति जरूर देखने को मिली। वहीं काम बंद कराने पहुंचे श्रमिकों की माने तो सुहागनगरी के अधिकांश कारखानों में सेवायोजक आठ घंटे की जगह नौ से दस घंटे तक काम चला रहे हैं। बताते चलें कि काम बंद कराने पहुंचे श्रमिकों से जब उनके नाम और संगठन से संबंधित जानकारी चाही तो उन्होंने इंकार कर दिया।