कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों को साफ सफाई के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के नवागत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपने पहले निरीक्षण में कलेक्ट्रेट में मौजूद विभिन्न कार्यालयों का बरीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी कोर्ट, कार्यालय, गोपनीय कक्ष/आशुलिपिक कक्ष, डीएल आरसी कार्यालय, प्रोवेशन कार्यालय, सीलिंग कार्यालय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गोपनीय कक्ष, कोर्ट, नजारत, संयुक्त कार्यालय, शस्त्र अनुभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), आबकारी कार्यालय, ज्येष्ठ अभियोजन कार्यालय, मनोरंजन कार्यालय, सहायक भूलेख कार्यालय, जिला सूचना विज्ञान कार्यालय, क्रिमिनल रिकार्ड रूम, जिला निबंधन कार्यालय सहित जिला निर्वाचन कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कार्यालयों की साफ सफाई पर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी एक सप्ताह बाद पुनः निरीक्षण करेंगे। जिसमें दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अपने निरीक्षण में विभिन्न कार्यालयों में पाई गयी पुरानी चीजों को समिति गठित करते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिये। कलेक्ट्रेट परिसर में लगे हुए अग्निशमन सुरक्षा से संबंधित उपकरणों पर लिखी इक्सपायरी तारीखों को ध्यान से देखा उसके बाद परिसर में लगा हुआ वाटर कूलर से निकलने वाले गंदे पानी को नाली तक पहुंचाने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गोपनीय कक्ष/ आशुलिपिक में लगे कूलर को कार्यालय के बाहर से लगवाने के निर्देश दिये। वही प्रोवेशन कार्यालय में अलमारियों के ऊपर रखे खाली डिब्बों को हटवाने के निर्देश दिये। संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सभी के सामने उनके पटलों की पट्टिका न होने पर सभी के सामने पट्टिका रखवाने के निर्देश दिये। शस्त्र अनुभाग का निरीक्षण करते हुए असलहों के लाइसेंस में यूनिक आईडी पड़ी होने की बात पूंछने पर पता चला कि सब पर यूनिक आईडी डाली जा चुकी है। वहीं उन्होंने राजस्व अभिलेखागार के बाहर लगे पुराने सूचना बोर्ड को बदलवाने के साथ ही जालीदार बोर्ड लगवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा पहली बार कलेक्ट्रेट परिसर एवं कार्यालयों के निरीक्षण में प्रमुख रूप से कूलर, पंखे, शौचालय एवं साफ सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से जोर देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजेता, नाजिर जगदीश यादव आदि सहित संबंधित कार्यालयों के अधिकारीगण मौजूद रहे।