नाला निर्माण में नहर विभाग ने शिकायत पर रूकवाया था काम
बीजेपी नगर अध्यक्ष ने की थी मानक विरोधी निर्माण की शिकायत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। हाथरस माइनर के पमारी ड्रेन पर नाला निर्माण कार्य को रूकवाने के बाद भी ठेकेदार ने काम नहीं रूकवाया है। यही नहीं काम को तेज गति जरूर दे दी गई है। जिससे निर्माण कार्य जल्द ही पूरा किया जा सके। बता दें कि भाजपा नगर अध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता ने नाला निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा से शिकायत की थी। वहीं नहर विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की गई थी। नगर पालिका द्वारा करीब 10 करोड की लागत से बनाए जा रहे इस नाला निर्माण पर भाजपाइयों का तर्क है कि पक्का नाला बनने से वाटर रिचार्ज नहीं हो सकेगा। वहीं जल स्तर भी नीचे चला जाएगा। अभी तक नगर की नालियों और माइनर का पानी इसी नाले में आता है। तली कच्ची होने के कारण जल श्रोत ऊपर बना रहता है लेकिन पक्का होने के बाद ऐसा नहीं हो सकेगा। बुधवार को एसडीओ नहर हाथरस बृजेश कुमार ने कार्य रूकवाने के निर्देश दिए थे। एसडीओ के सामने ठेकेदार ने काम भी रूकवा दिया था लेकिन आज दोबारा तेजी से कार्य शुरू हो गया। नहर विभाग के अधिकारी के आदेश को ठेकेदार ने 48 घंटे में ही हवा में उड़ा दिया। वहीं निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कर्मचारियों की संख्या में भी इजाफा कर दिया है।