Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छुट्टी होने के समय स्कूल में पहुंचा मिड डे मील

छुट्टी होने के समय स्कूल में पहुंचा मिड डे मील

प्रधानाचार्य ने वापस किया मिड डे मील लेकर आया आॅटो
पिछले कई दिनों से बच्चों को मिल रहा घटिया किस्म का मिड डे मील
टूंडला, जन सामना संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को मिड डे मील समय से नहीं मिल पा रहा है। वहीं गुणवत्ता को लेकर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। आज नगर के प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील छुट्टी होने के समय पर पहुंचा। जिसे वापस कर दिया गया। शासन की मंशा है कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को उच्च गुणवत्ता का भोजन समय से मिल सके। जिससे गरीब तबके के बच्चों को भोजन के लिए परेशान न होना पड़े। वहीं पौष्टिक भोजन करने से बच्चे भी स्वस्थ रहें लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। गुरूवार को नगर के प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील की गाड़ी दोपहर करीब साढे 12 बजे विद्यालय में पहुंची। छुट्टी होने में कुछ समय शेष रहने और बच्चों के इंकार करने पर प्रधानाचार्य हरेन्द्र यादव ने मिड डे मील की गाडी को वापस कर दिया। प्रधानाचार्य का कहना है कि बुधवार को खराब दूध स्कूल में भेजा गया था। जिसे बच्चों ने पीने से इंकार कर दिया। वहीं मंगलवार को विद्यालय में मिड डे मील आया ही नहीं। पिछले कई दिनों से मिड डे मील की गुणवत्ता ठीक नहीं आ रही है। जिसके चलते बच्चे भी मिड डे मील खाने से इंकार करने लगे हैं। वहीं इसे लेकर शिक्षा अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।