Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इंजेक्शन लगने से छात्र का हाथ हुआ खराब

इंजेक्शन लगने से छात्र का हाथ हुआ खराब

2017.04.20 09 ravijansaamna
जिला अस्पताल में श्यामसुन्दर के परिजन हंगामा करते

भाजपा नेता संग परिजनों का हंगामा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में एक छात्र को परिजन अस्पाल के कर्मचारी की लापरवाही से हाथ बेकार होने का आरोप लगाते हुए सीएमएस से कार्यवाही करने की बात कही। सीएमएस ने इस संबंध में शिकायत मिलने पर कार्यवाही की बात कही है। लाइनपार क्षेत्र के आजाद नगर निवासी श्यामसुन्दर का 14 वर्षीय पुत्र कुलदीप पूर्व में कुछ दिन पूर्व बीमार हो गया था। जिसको एक हाथ बुरी तरह से खराब हो गया। बीमार किशोर के परिजनों ने बताया कि कुलदीप एसएस इन्टर नेशनल स्कूल का कक्षा सात का छात्र है। जो कि विगत कुछ दिन पूर्व सरकारी ट्रामा सेन्टर में बीमारी के चलते उपचार के लिए लाया गया। जहां उसके एक इंजेक्शन लगाया गया उसके बाद परिजन उसको अपने घर ले गये। इंजेक्शन का इनफैक्शन होने के कारण छात्र का एक हाथ बुरी तरह से बेकार हो गया। जिसका किसी निजी अस्पताल में ले जाकर उपचार कराने के बाद आपरेशन कराया गया। आज सुबह छात्र के परिजन क्षेत्रीय लोगों व भाजपा के एक मण्डल अध्यक्ष लोकेश गुप्ता को लेकर सीएमएस अजय अग्रवाल से मिले। जहां अस्पताल के गौतम नाम कर्मचारी पर इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। मामले की जानकारी होने पर सीएमएस ने पीड़ित परिवार से बातचीत की। बकौल सीएमएस लिखित शिकायत मिलने पर वे आवश्यक कार्यवाही करेंगे।उधर भाजपा नेता लोकेश गुप्ता के अनुसार अगर छात्र की समस्या व बीमारी को सही रूप से अस्पताल के लोगों द्वारा नही किया गया तो उच्चअधिकारियों से मिलने के बाद शिकायत कर कार्यवाही करायी जायेगी।