पुलिस कप्तान से की शिकायत जुआ पकड़वाने से बौखलाकर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बेरिया में एक व्यक्ति को जुआ पकड़वाना भारी पड़ गया और बीती रात्रि को डायल 100 पीआरवी के सिपाहियों पर उक्त व्यक्ति के घर में कूदकर मारपीट, तोड़फोड़ व महिला से अभद्रता व बदतमीजी के आरोप लगाये गये हैं और पुलिस कप्तान से शिकायत की गई है। पुलिस कार्यालय पर आज दर्जनों ग्रामीणों के साथ शिकायत करने पहुंचे पीड़ित श्रीनिवास पुत्र रामसिंह निवासी नगला बेरिया ने पुलिस कप्तान को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि उसने गत 18 अप्रैल को 100 नम्बर पर पुलिस को फोन कर गांव में होने वाले जुआ को पकड़वा दिया था जिससे गांव के जुआरी लोग बौखला गये और उन्होंने पुलिस से साजकर उससे जलन मानने लगे। पत्र में पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीती रात्रि को करीब पौने 11 बजे 100 नम्बर की गाड़ी में नामजद सिपाही पुलिस वर्दी में आये और उसके घर में कूद पड़े तथा पहले तो उन्होंने गन्दी गालियां दीं और फिर घर में तोड़फोड़ करने लगे जिसको मना करने पर उसे बुरी तरह लात घूंसों व डण्डों से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा उसे बचाने आये उसकी पत्नी को भी बुरी नीयत से पकड़कर जहां अश्लील हरकतें की वहीं कपडे़ फाड़े और लज्जा भंग करने की कोशिश की। पीड़ित ने शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त पुलिस कर्मियों ने उसे धमकी दी कि यहां जुआ उनके आदेश से होता है और 5 हजार रूपये देते हैं और अगर फिर कभी जुआ पकड़वाया तो उसका एनकाउण्टर करा दिया जायेगा या फिर किसी झूंठे केस में जेल भिजवा देंगे। पीड़ित का आरोप है कि उसने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से भी की लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी जबकि वह व उसका परिवार भयभीत है और उसे आशंका है कि उक्त पुलिस कर्मी उसके साथ कोई घटना घटित कर सकते हैं तथा उसे अगर न्याय नहीं मिला तो वह परिवार सहित आत्महत्या करने को मजबूर होगा। पीड़ित ने पुलिस कप्तान से रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।